Get The Top Best Suvichar, HINDI SUVICHAAR ON LIFE , ANMOL VACHAN SUVICHAAR, ANMOL SUVICHAAR, SUVICHAAR IN HINDI STATUS, SUVICHAAR IN ENGLISH
सर्वश्रेष्ठ सुविचार का सबसे बेस्ट कलेक्शन हिन्दी में
(1)मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।(2)प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
(3)मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।
(4)जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
(5)मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
(6)जब तक मनुष्य के जीवन में सुख-दुख नही आयेगा,
तब तक मनुष्य को ये एहसास कैसे होगा कि जीवन में क्या सही है और क्या गलत।
(7)हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।
(8)अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
(9)धोखा उस फल का नाम होता है जो आसानी से किसी भी बाजार में मिल जाता है और बहुत खूबसूरत होता है।
(10)जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
(11)स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।
(12)अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।
(13)जब अपने खफा होने लग जाएँ तो आप समझ लेना आप सही राह पर हैं
(14)सफलता ख़ुशी का कारण नही है, बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है।
(15)हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
(16)जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं।
(17)हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं, तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
(18)आप जिस भी स्तिथि में हैं, आप वहीं से लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश कीजिये, बजाए किसी के आगे हाथ फैलाने के।
(19)वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।
(20)जिन्दगी एक खेल सी प्रतीत होती है, क्योंकि अगर आप इसमें भाग ले रहे हैं और आपको कायदे कानून नही पता तो आप निश्चय ही हारेंगे।
HINDI SUVICHAAR ON LIFE
(1)जीवन की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती हैं।(2)सपनों के चक्कर में जीना भूल जाना अच्छा नहीं हैं।
(3)सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है, जिस दिन आप न हँसे हों।
(4)जीवन; हम जो चाहे, उसे देने के लिए बाध्य नही हैं।
(5)जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।
(6)सभी लोग मरते हैं, पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।
(7)जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है, लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।
(8)जितना मैंने सोचा था, ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी हैं।
(9) मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता।
(10)ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं। बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलते रहना होता हैं।
(11)जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं।
(12)नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे, भले ही वह सबक आपके कल सीखे हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो।
(13)जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।
(14)आप इस वक़्त क्या सोच रहे है वह आपका भविष्य बना रहा हैं। आप हर वक़्त सोचते है इसका मतलब है आप हर वक़्त अपना भविष्य बनाते हैं।
(15)जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं।
(16)जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये, इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं।
(17)अपनी ख़राब आदतों पर विजयी हासिल करने से ज्यादा आनंद इस जीवन में और कुछ नही होता।
(18)जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
(19)जिंदगी में दो तरह के लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए, एक व्यस्त और दूसरा घमंडी। क्योंकि व्यस्त लोग अपनी मर्जी से बात करेंगे, और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा।
(20) जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे, तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो, बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो।
ANMOL VACHAN SUVICHAAR
(1)वैसे दुनिया में सलाह देने वाले लाखो मिल जायेगे लेकिन मुसीबत के वक्त आपका खास ही आपके साथ होता है जो आपको दिल से चाहता है
(2)जो लोग समझदार होते है वे दुसरे से उलझने के बजाय खुद को सुधारने में वक्त बिताते है
(3)जब आप कुछ नया करना चाहेगे तो पहले लोग आप पर हँसेगे फिर आपके सफल होने पर लोग आपकी नकल करेगे
(4)जीना है तो अच्छे बनकर जियो, दिखावे के लिए तो कर कोई जीता है
(5)भले ही चाहे कितनी असफलता मिल जाये लेकिन कभी भी गलत रास्ते पर नही चलना, गलत रास्ते पर चलने के बजाय असफल होना कही बेहतर है
(6)अपनी तारीफ तो हर कोई खुद से कर सकता है लेकिन जब लोग आपकी तारीफ करने लगे तो समझ जाना आप सही रास्ते पर जा रहे है
(7)बिना सोचे समझे बोलने से कही बेहतर सोच समझकर बोलना होता है कम बोले लेकिन हमेसा उचित ही बोले
(8)कल को किसने देखा, तो कल का क्यों इन्तजार करना, जो करना है अभी से शुरू कर देना बेहतर होता है
(9)जीवन में पैसा ही सबकुछ नही होता अगर आप मेहनत करना जानते है तो जीवन भर पैसे कमा सकते है लेकिन नाम कमाना पैसे कमाने से कही बेहतर है
(10)जो लोग अपने जीवन का सदुपयोग करते है असल में वही लोग सही से जीवन जी पाते है
(11)कभी भी जीवन के फैसले जल्दबाजी से नही करना, जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत रास्ते भी चुन लेते है
(12)दोस्ती एक सोच है जिसकी आवाज नही होती और जिसे आखो से भी नही देखा जा सकता है लेकिन दोस्ती एक अहसास है जिसे शब्दों में बया नही किया जा सकता
(13)आपके मुख से निकले हुए शब्द भी किसी के लिए लगाव बन जाते है तो किसी के लिए घाव, इसलिए बोलने से पहले शब्दों का चयन जरुर करना
(14)यदि जीतते हो सफलता कदम चूमती है और हारते है तो सबक मिलती है जो आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है तो फिर कदमो को पीछे क्यू खीचना
(15)इस दुनिया में कुछ भी असम्भव सा नही है यदि आपके अंदर सोचने की क्षमता है तो उसे पूरा करने की शक्ति भी आप में ही है
(16)अगर आप हारकर भी मुस्कुराते है तो यह आपकी जीत से कही बढकर है जो सामने वाले की जीत को फीकी कर देती है
(17) कभी दीपक नही बोलता बल्कि उसका प्रकाश ही उसका परिचय देता है ठीक उसी प्रकार सफल लोग अपनी बड़ाई खुद से नही करते बल्कि उनके कर्म ह उनका परिचय देते है
(18)हर किसी को तो आप बदल नही सकते, इसलिए खुद पहले खुद को बदलो जिसे देखकर दुनिया खुद अपने आप को बदलने लगेगी
(19)इतने कडवे भी नही बनना चाहिए की लोगो की आखो से ओझल हो जाये और इतने मीठे भी न बनो की लोग आपको निगल जाए
(20)घमंडी का कोई ईश्वर नही होता है वे खुद को सर्वश्रेष्ठ मानते है ऐसे लोगो से बचकर रहना ही बुद्दिमानी है
ANMOL SUVICHAAR
1- “गलत
तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल
होना।“
-2-
“जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।”
-3-
“प्रशंसा से पिघलना मत,
और आलोचना से उबलना मत।”
-4-
“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता
सफलता प्रयासों से हासिल होती
है।”
-5-
हर नया दिन जीवन में बदलाव
लाने का बेहतरीन अवसर है।
-6-
“तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का
भी रास्ता रोक लेता है।”
-7-
“जो गिरने से डरते है,
वह कभी उड़ान नहीं भर सकते।”
-8-
“नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते
है।”
-9-
“सोच जब तक तंग है,
जीवन तब तक जंग है।”
-10-
“प्रत्येक असफलता के पीछे,
सफलता आपकी राह देख रही है।”
-11-
खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही रास्ता है…
-12-
सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके डर से बड़े हो
जाते है।
-13-
“एकांत में कठिन परिश्रम करो
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।”
-14-
“बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।”
-15-
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद
भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।
-16-
“सिर्फ डरपोक और शक्तिहीन
व्यक्ति ही भाग्य के पीछे चलता
है।”
-17-
आप वह कारण बने, जिसकी वजह से
आज कही कोई मुस्करा दे।
-18-
“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
खुश रहने के लिए जिंदगी खड़ी है।”
-19-
“छोटे-छोटे रोज की सुधार,
‘आश्चर्यजनक’ परिणाम की ओर ले जाते है।”
-20-
“यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है,
तो दु:ख के सौ दिन से बच जाते
है।”
SUVICHAAR IN HINDI STATUS
चलती तो है पर फटे हाल में
(2)ज़िन्दगी जीने के लिए नजरों की नहीं नजारों की जरूरत है.
(3)ज़िन्दगी ऐसी जियो
कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो दूसरा उसपर विश्वास न करे
(4)ज़िन्दगी विज्ञान की तरह होती है
जितने प्रयोग करोगे, फल उतना ही बेहतर मिलेगा.
(5)जीवन में इंसान सिर्फ दो चीज़ों से हारता है,
पहला वक़्त और दूसरा प्यार
वक़्त कभी किसी का नहीं होता
और प्यार कभी किसी को मिलता नहीं
(6)ज़िन्दगी भी बड़ी अजीब चीज़ है
कभी गैरों को बहुत खास और अपनों को जानी दुश्मन बना देती है .
(7)जिंदगी ऐसी जियो कि खुद को पसंद आजाये
दूसरों की पसंद तो पल भर में बदल जाती है.
(8)दो पल की ज़िन्दगी के दो अनमोल नियम
निखरो फूल की तरह, बिखरो खुशबू की तरह
(9)जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते है, जो सोचते है पर करते नहीं और दूसरे वे जो करते तो है, पर सोचते नहीं।
(10)यदि अवसर का लाभ नहीं उठाया जाए, तो योग्यता का कोई मोल नहीं रह जाता।
(11)जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाएं, मान लीजिए आप कामयाब हो गए।
(12)सेवा सभी की करना मगर आशा किसी से भी न रखना, क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान ही दे सकते है, इंसान नहीं।
(13)जीवन में तजुर्बा इंसान को गलत फैसले से बचाता है, लेकिन यह भी सच है कि तजुर्बा उसे गलत फैसले से ही मिलता
(14)कल्पना के बाद उस पर अमल ज़रूर करना चाहिए। सीढ़ियों को देखते रहना पर्याप्त नहीं है, उन पर चढ़ना भी ज़रूरी है।
(15)अगर अपने सपने आपको सच करना है तो पहले सपने देखना शुरू करो।
(16)उड़ने में कोई बुराई नहीं है, आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहा से जमींन साफ़ दिखाई देती हो
(17)समझाने में अपना समय मत बर्बाद कर, लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते है
(18)अपनी कीमत उतनी रखिये जो अदा हो सके अगर “अनमोल” हो गये तो तनहा हो जाओगे.
(19)ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं, एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान हैं।
(20)मुश्किल वो चीज होती हैं जो हमें तब दिखती है, जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता
SUVICHAAR IN
ENGLISH
(1)“Be who you are and say what you feel because
those who mind
don’t matter and those who matter don’t mind.
(2)Never tell your problems to anyone…20% don’t care
and the
other 80% are glad you have them.
(3)When life gives you a hundred reasons to cry,
show life that
you have a thousand reasons to smile
(4)“Life is a series of natural and spontaneous
changes. Don’t
resist them – that only creates sorrow. Let reality
be reality. Let things flow
naturally forward in whatever way they like.”
(5)“In three words I can sum up everything I’ve
learned
about life: it goes on.”
(6)“In the end, it’s not going to matter how many
breaths you
took, but how many moments took your breath away.
(7))Use Your Smile To Change This World,But Don’t
Let This World Change Your Smile
(8)The Most Critical Moment In Life.when Someone
Very Special Hurt You Deeply, Gives Tears To Your Eyes. And Ask, What Happened
(9)Don’t Wait For Someone To Bring You Flowers.Plant
Your Own Garden And Decorate Your Own Soul
(10)The future depends on what you do today.
(11)Arise! Awake! and stop not until the goal is
reached.
(12)All power is within you, you can do anything and
everything.
(13)You cannot believe in god until you believe in
yourself.
(14)Peace comes from within. Do not seek it without.
(15)Three things can not hide for long: the Moon,
the Sun and the Truth
(16)If you light a lamp for somebody, it will also
brighten your path.
(17) The whole secret of existence is to have
no fear.
(18)There is no path to happiness: happiness is the
path.
(19)It is very easy to defeat someone but it is very
hard to win some one.
(20)Success is when your signature changes to autograph
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.