JIO Recharge Plan - सबसे ज्यादा डेटा वाला पैक, Jio customer care, Jio fiber
Reliance Jio ने ज्यादा डेटा खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए एक दमदार प्लान पेश किया है इस प्लान में ग्राहकों को सबसे ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है। Reliance Jio के पास 2,599 रुपये वाला एक ऐसा पैक है जो सबसे ज्यादा डेटा ऑफर करने वाला पैक है। जियो के इस पैक में 740GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
Reliance Jio के 2,599 पैक की खाश बातें
- Reliance Jio के 2,599 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 365 दिन है।
- इस रिचार्ज पैक में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
- इसके अलावा भी 10 जीबी डेटा इस पैक में मिलता है।
- यानी ग्राहक कुल 740GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं।
- हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
- Reliance Jio के इस प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं।
- इस पैक में कुल 100 एसएमएस मुफ्त दिए जाते हैं।
- इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है।
Reliance Jio के 2,399 पैक की खाश बातें
- जियो के पास 2,399 रुपये वाला रिचार्ज पैक भी है
- 730 जीबी डेटा के साथ आता है।
- इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है।
- इस रिचार्ज पैक में अनललिमिटेड कॉल
- 100 फ्री एसएमएस
- मुफ्त जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर शामिल हैं।
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.