1- पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई : “सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा ”
पत्नी (गुस्से में ): तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊँ … नहाने के बाद Wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो Light भी बंद नहीं की…. गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है , अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके…..😈😈
पति (मन में सोचते हुए ) : तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके
2- प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल में
सब प्रभु की माया है
3- पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए
4- पत्नी के काफी देर बाथरूम से नहीं निकलने पर…पती ने घबराकर दरवाजा खटखटाया …
पत्नी की आवाज अंदर से बड़ी जोर से आवाज आई ,
खुश हैबै की कोई जरूरत नाय यहां कौन सौ बाथटब धरौ है, केवल मग्गा और बाल्टी है,,,
तुमाई श्रीदेवी आबई जिन्दा है
5- बरसात के इस सुहाने मौसम में
Singles – सपने देखते हैं
Couples – Date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ ?
6- पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?
पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.
पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?
पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको
पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से note कर रही हूँ घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..???
7- औरतों की दुःख की
सबसी बड़ी वजह: 

अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय 
….
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है
8- पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
9- नयी नयी शादी हुई …
पति सुबह अपनी पत्नी पे पानी डाल देता है …
पत्नी : – (नींद में से उठती हुई गुस्से में) … पानी क्यों डाला..?
पति : – तेरे बाप ने बोला था, की दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना,
इसीलिए| ..
10- पति: शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी, अब क्या हो गया?
पत्नी: बहुत नही केवल सोलह सोमवार के रखती थी.
पति: फिर अब क्या हुआ?
पत्नी: फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा उपवास से भरोसा उठ गया…
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.