The Latest jokes about husband wife funny jokes, husband wife romantic jokes, husband wife jokes in hindi for whatsapp, Husband Wife jokes in Hindi. Best jokes on Husband and Wife. Hindi Pati Patni SMS, Funny Husband Wife Joke in Hindi.
husband wife funny jokes
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो
इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
इसका कोई इलाज नहीं है
इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
इसका कोई इलाज नहीं है
----------------
पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन
नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
----------------
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
husband wife romantic jokes
शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है,
खूबसूरत तो है परंतु आतंक बहुत है
----------------
----------------
जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है
पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है……
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी”
----------------
husband wife jokes in hindi
friends : Asian Paints ( जो दुनिया बदल दे )
girlfriend : Everest Msala ( taste में best )पत्नी : mosquito coil ( कोने -कोने से ढूँढ कर मारे )
----------------
सरकार ने दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया
यह खबर सुनकर पत्नी ने वार्डरोब खोला और बोली :
हे भगवान ! अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे !
पति ने एक्टीवा बेच दी
----------------
एक बेवकूफ पति ने अपनी पत्नी से पूछा- बताओ,
शादी में दूल्हा घोड़ी की जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता?
पत्नी ने जवाब दिया- ताकि दुल्हन एक साथ दो गधो को देखकर बेहोश न हो जाए।
----------------
पत्नी: सुनो जी,
डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहाँ जायेंगे?
पति:
दूसरे डॉक्टर के पास
----------------
आज की पत्नियों को ये समझ नही आता कि क्या करें
ख़राब कामवाली मिले तो खुद को काम करना पड़ता है ..
और अगर अच्छी मिले तो ...
.
.
पति काम कर जाता है .
----------------
पुलिस : हमें आपके घर की तलाशी लेनी हैं
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है .
आदमी : साहब खबर तो पक्की है ..पर अभी वो मायके गई है .
----------------
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।
----------------
घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
और शादी के
1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
"घोटाला" करके फँस गए हों !!!
----------------
शादी बचाने के दो ही फॉर्म्युले हैं...
पहला, जब आप गलत हों तो गलती मान लीजिए।
दूसरा, जब आप सही हों तो चुप रहिए।
----------------
जिंदगी के 8 हिस्से होते है
1. पढाई
2. खेल
3. मौज मस्ती
4. प्यार
5. शादी
6.
7.
8.
क्या ढूंड रहे हो...?
शादी होने के बाद खतम...!
सब कुछ खतम...!!
गेम ओव्हर... भाई.....
बीवियाँ ममोहन सिंह बना देती है
वरना पैदा तो सभी मोदी ही होते है
नया है बाजार में....जल्दी शेयर करो, नहीं तो कोई और कर देगा.
----------------
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.