दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है Husband Wife Jokes | Husband Wife jokes in hindi for whatsapp, पति पत्नी रोमांटिक मजेदार जोक्स जिसमे आपको पति पत्नी की प्यारी नोक झोक और बहुत सारा funny JOKES एक साथ मिलेगा जिसको पढ़कर आप लोट पोट हो जाओगे
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊ।
LATEST JOKES -साली और बीवी में क्या अंतर होता है?
पति (पत्नी से)- तुम मेरी जिंदगी हो...
पत्नी (खुश होकर)- और कहो अच्छा लग रहा है...
पति- और लानत है ऐसी जिंदगी पर...
पत्नी: हैलो! कहाँ हो?
पति: मोटीवेट कर रहा हूँ।
पत्नी: किसे?
पति:किसे क्या मतलब?
अरे मोटी ,तेरा वेट कर रहा हूँ एक घंटे से .
पुलिस : हमें आपके घर की तलाशी लेनी हैं .
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है .
आदमी : साहब खबर तो पक्की है ..पर अभी वो मायके गई है .
आज की पत्नियों को ये समझ नही आता कि क्या करें .
ख़राब कामवाली मिले तो खुद को काम करना पड़ता है ..
और अगर अच्छी मिले तो ...
.
.
पति काम कर जाता है .
पत्नी: सुनो जी,
डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहाँ जायेंगे?
पति:
दूसरे डॉक्टर के पास .
bEST sUVICHAR - आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ( भगवान की प्लानिंग )
एक बेवकूफ पति ने अपनी पत्नी से पूछा- बताओ, शादी में दूल्हा घोड़ी की जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता? पत्नी ने जवाब दिया- ताकि दुल्हन एक साथ दो गधो को देखकर बेहोश न हो जाए।
पत्नी (पति से)- तुम जब दफ्तर चले जाते हो, तो मुझे बहुत घबराहट होती है। पति (पत्नी से)- तुम चिंता न करो। मैं इतनी जल्दी लौट आऊंगा कि तुम्हें पता भी नहीं चल पाएगा। पत्नी (पति से)- यही सोचकर तो और घबराहट होने लगती है।
पत्नी पति से : जब मैं पियानो बजा रही थी उसी समय किसी ने मेरी ओर एक जूता फेंका . पति पत्नी से : ओह तो तुम एक गाना और गाओ शायद दूसरा जूता भी फेंका जाएगा… यार कम से कम मुफ्त में एक जोड़ी जूते तो मिल जाएंगे.
पति (पत्नी से)- आज संडे है, तो मैंने सोचा कुछ ऐश की जाए। पत्नी (पति से)- वह कैसे? पति (पत्नी से)- यह लो पिक्चर की तीन टिकट। पत्नी (पति से)- तीन किसके लिए? पति (पत्नी से)- एक तुम्हारे लिए और दो तुम्हारे मम्मी-पापा के लिए।
पति (पत्नी से)- मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूं। पत्नी (पति से)- क्या? पति (पत्नी से)-शादी से पहले मेरे दस अफेयर थे। पत्नी (पति से)- अब जब कुंडली मिली है तो गुण तो मिलेंगे ही।
एक महाशय अपने पड़ोसी के बेटे को मिट्टी के खिलौने बनाना सिखा रहे थे। बच्चे ने उत्सुकता से पूछा - अंकल आप हाथ से इतना अच्छा गीली मिट्टी का गोला कैसे बना लेते है? अंकल (बच्चे से)- बेटा नियमित प्रैक्टिस से। बच्चा (अंकल से)- वह कैसे अंकल? अंकल (बच्चे से)-क्या बताऊं बेटा अगर गोल रोटी नहीं बना पाता तो तुम्हारी आंटी नहीं खाती।
सरकार ने दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया
यह खबर सुनकर पत्नी ने वार्डरोब खोला और बोली :
हे भगवान ! अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे !
पति ने एक्टीवा बेच दी ।
पत्नी ने उलाहने भरे स्वर में कहा, ‘अगर तुम अक्ल से काम लेते तो हर महीने इतनी बचत कर लेते कि मेरे लिए कम से कम दो साड़ियां अवश्य खरीद लेते।‘ ‘अगर मैं अक्ल से काम लेता तो मुझे साड़ियो को खरीदने की कभी नौबत ही नहीं आती।‘ पति ने मुस्कुरा के जवाब दिया।
एक साहब ने कैमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय उससे कहा, ‘दवाइयों को अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर लिख दीजिए कि कौन सी मेरी बीवी की है और कौन सी मेरे कुत्ते की। मैं नहीं चाहता कि दवाएं बदल जाएं और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाये।‘
एक दिन रोमांटिक उपन्यास पढ़ते-पढ़ते पत्नी ने पति से पूछा – “अगर कोई खूबसूरत नौजवान मुझे भगाकर ले जा रहा हो और तुम सामने आ जाओ तो तुम क्या करोगे ?”
.
.
पति – “मैं उससे कहूँगा, ऐ खुदा के नेक बंदे, भगाकर ले जाने की क्या जरूरत है, आराम से ले जाओ …. !!!”
पति (पत्नी से)- ‘अभी मीना की शादी की क्या जल्दी है? बहुत समय पड़ा है। जब तक कोई अच्छा लड़का न मिले तब तक हमें बाट देखनी चाहिए।‘ पत्नी (पति से)- ‘बाट भी कब तक देखी जा सकती है? जब मैं शीला की उम्र की थी तो मेरे घरवालों ने ही अच्छा लड़का मिलने का इंतजार कहां किया था?‘
पति-पत्नी आपस में बात कर रहे थे, तभी पत्नी ने पति से पूछा- क्या तुम मुझसे सच में प्यार करते हो। पति (पत्नी से)- यह भी कोई पूछने की बात है। पत्नी (पति से)- वायदा करो कि मेरी मौत के बाद तुम हर रोज मेरी कब्र पर आया करोगे। पति (पत्नी से)- हां-हां, निश्चिंत रहो। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के रास्ते में ही पड़ता है।
पति (पत्नी से)- ‘कल तुम मायके गई थी कि रात घर में चोर घुस आए। उन्होने मुझे खूब मारा-पीटा, यहां तक कि मुझे मुर्गा भी बना दिया।‘ पत्नी - ‘क्या आपने शोर नहीं मचाया?‘ पति - ‘मैं कोई डरपोक था जो शोर मचाता।‘
एक दिन मै पाण्डेय जी के घर के पास से गुजर रहा था की मुझे इनके घर से अजब अजब आवाजे सुनाई देने लगी
घर के दरवाजे पर इनका लड़का बैठा हुआ था मैंने उससे पूछा की बेटा मम्मी क्या कर रही है
बच्चा :-कपडे धो रही है
मै:-और पापा क्या कर रहे है
बच्चा:-अंकल, मम्मी जो कपडे धो रही है उसे पापा पहने हुए है .
पति (पत्नी से)- स्कूल के जमाने में मैं जिधर से गुजरता था, लड़कियो की नजरे मुझ पर ही टिकी रहती थी। पत्नी (पति से)- मैं तो आज भी यही कहती हूं कि तुम्हें किसी अजायबघर में होना चाहिए था।
पत्नी (पति से)- सुनो जी, आपकी वह नीली शर्ट मुझसे जल गई है। पति (पत्नी से)- कोई बात नहीं डार्लिंग, मेरे पास वैसी एक और शर्ट है। पत्नी (पति से)- पता है, तभी तो मैंने उस शर्ट में से कपड़ा काटकर जली हुई शर्ट पर पैबंद लगा दिया है।
संता (प्रीतो से)- तुम कौन हो?
प्रीतो (संता से)- अब तुम अपनी पत्नी को भी भूल गए?
संता- नशा हर गम को भुला देता है।
पत्नी (पति से)- शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज कही
गिर गई।
पति (पत्नी से)- आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रुपए चोरी हुए, खैर कोई
बात नहीं।
पत्नी(पति से) - क्यों?
पति (पत्नी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।
पत्नी (खुश होकर)- सच कहां मिली?
पति (पत्नी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रुपए गायब हुए है।
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.