Happy New Year 2021 Ki Shayari - सबसे अच्छी दिल को छू लेने वाली नए साल की शायरी
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाये आप किसमत का ताला
हमेशा आप पर रहे महेरबान उपरवाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
आप जहाँ जाये वहां से करे Fly All Tear सब लोग आप को ही माने अपना Dear आप की हर राह हो Always Clear और खुदा दे आपको एक जक्कास New Year
Fool khilenge gulshan me tab khubsurati nazar aayegi
Beete saal ki khatti meethi yaade hi bs sang rh jayengi
Aao jashn manate hain naye saal ka saath milkar,
Naye saal ki pahli subah hi anginat khushiyaan layegi. Naye Saal Ki Shubhkamna
happy new year shayari
November gaya, December gaya,
Or gaye saare tyohaar
Naye saal ki belaa par jhoom raha sansaar
Ab Jiska aap ko tha besabri se intzaar
Mangalmaye ho aapke liye 2021 ka saal Aap Sabhi Ko Naye Saal Ki Shubhkamna
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही, आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते! ।। नया साल मुबारक हो।।
नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये! ― नया साल आपको मुबारक हो!
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ आपको. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2018 का… बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना। नव वर्ष की शुभ कामनाएं..!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाएजिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये ।'
happy new year 2021 shayari in hindi
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम होगा , आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है, की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा. नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ! कोई मुझसे पहले न बोल दे, इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर, मायूशी रहे आपसे कोसो दूर, सफलता और खुशिया मिले भरपूर. पूरी हो आपकी सारी आशाये, पूरी हो आपकी सारी आशाये, आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल. नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear, सब लोग आपको ही माने अपना Dear, आपकी हर राह हो Always Clear, और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year!! Happy New Year 2021 !!
नया साल आये बनके उजाला, खुलजाए आपकी किस्मत का ताला हमेशाआप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यहीदुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला. हैप्पी न्यू ईयर 2021
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं! नव वर्ष की शुभकामनाएं
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसालो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल, खुसिया लेकर आयेगा आने वाला कल नए साल 2021 कि शुभकामनाये ।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम , करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर. HAPPY NEW YEAR 2020
है एक रंग नया सा, रूप नया सा दिल में है आज एहसास नया सा नयी चाहते हैं और नयी उमंगें मन में है एक ख्वाब नया सा नयी है साल, नया हैं दिन रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा नया साल मुबारक हो
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी; तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम; खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त; तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
Dost wo ho jo Jan – ki Dhoop ho Feb – ki barish ho Mar – ki shaam ho Apr – ki sahar ho May – ki subha ho June – ki chaa’on ho July – ki khushbu ho Aug – ki taaron bhari raat ho Sept – ki chandni ho Oct – ki rimjhim ho Nov – ki hawa ho Dec – ki sard raat ho Saal ke 12 mahine saath ho
funny new year shayari in hindi
भगवान करे ये साल आप को रास आए जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए अगली साल (2021 ) तक आप न रहें कुँवारे आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए !!
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.