Whatsapp Best Messages 2019- Must Read
एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा
8 रोने लगा...
पूछा मुझे क्यों मारा..?
8 रोने लगा...
पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला...
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी
और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !
1 के निचे तो 0 था !
1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया
जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
और 9 की हालत खराब हो गई.
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
और 9 की हालत खराब हो गई.
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,
"अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !
बहुत ही खूबसूरत लाईनें..
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !
बहुत ही खूबसूरत लाईनें..
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..
नसीब के बिना नही जीत सकती..
बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !
एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो
तुम्हे चाहते हों दिल से!
तुम्हे चाहते हों दिल से!
रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
जीवन अमीर जरूर बना देते है "
जीवन अमीर जरूर बना देते है "
आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू -
सड़क वही रहेगी |
सड़क वही रहेगी |
आप टाइटन पहने या रोलेक्स -
समय वही रहेगा |
समय वही रहेगा |
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग -
आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |
आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें
या बिज़नस में -
आपका समय तो उतना ही लगेगा |
या बिज़नस में -
आपका समय तो उतना ही लगेगा |
भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |
एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग
सब घर में एक जैसी ही होती है।
पर रोटी की साईज़ लगभग
सब घर में एक जैसी ही होती है।
: शानदार बात
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम
सामने वाले को बदल डालो..||
मजा तो तब है जब तुम
सामने वाले को बदल डालो..||
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...!!
*****************************
**************************************
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं
और
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं.
Other Best Post
TOP 10 DIL KO CHUNE WALE QUOTES IN HINDI
WHATSAPP BEST MESSAGES 2016- MUST READ
37 ANMOL VACHAN IN HINDI | दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन
आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ( भगवान की प्लानिंग )
Romantic jokes | रोमांटिक हिंदी चुटकुले | Jokes In Hindi
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...!!
*****************************
गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ,
क्योंकि दिल के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ,
उस चाँद को बहुत गुरूर है
कि उसके पास नूर है..
मगर वो क्या जाने की
मेरा तो पूरा ग्रुप ही कोहिनूर है..
************************************************
आजकल के बच्चो को क्या पता कि struggle क्या है..
हमने वो समय भी देखा है
जब मोबाइल मे ‘S’ टाइप करना हो तो ‘7’ के बटन
को चार बार दबाना पड़ता था
Whatsapp Group में कुछ सदस्य ऐसे भी होते है..
जैसे सरकारी
स्कूल के छात्र हो..
जो स्कूल कभी नहीं आते पर उनका रजिस्टर में
नाम जरूर होता है
**************************************
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं
और
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं.
***********************
प्रश्न:- जीवन क्या है.?
.
.
.
उत्तर:
#facebook और #whatsup से
बचा हुआ समय ही जीवन है!
***************************
ज़िन्दगी को इतना सिरियस लेने की जरुरत नहीं है यारो
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जायेगा.
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जायेगा.
******************
अगर भारत सरकार FB और Whatsapp पर
dp बदलने के लिए 1 रुपये लेना शुरू कर दे तो
कुछ ही दिनों में भारत..
अमेरिका चीन को लोन देने में सक्ष्म हो जाएगा
************************
बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
***************************
एक दिन तुम अपने आप से ज़रूर शिकवा करोगे, वक़्त और हालात से नहीं , कि ज़िंदगी सामने थी और तुम “दुनिया” मैं उलझे रहे…
****************************
TOP 10 DIL KO CHUNE WALE QUOTES IN HINDI
WHATSAPP BEST MESSAGES 2016- MUST READ
37 ANMOL VACHAN IN HINDI | दिल को छुले ऐसी खूबसूरत लाइन
आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ( भगवान की प्लानिंग )
Romantic jokes | रोमांटिक हिंदी चुटकुले | Jokes In Hindi
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.