Romantic jokes | रोमांटिक हिंदी चुटकुले | Jokes In Hindi
Ladka – Are suno na
Ladki – Ha boliye
Ladka – Mujhse pyar krogi
Ladki – mujhse pyar karna aapko mahnga padega
Ladka – kyun ?
Ladki – phle iPhone 7 dilao fir propose krna
Ladka – Dhatt tere ki
sala tere se pyar krna to sachmuch bada mahnga hai

******************************
Pati – tum itna kyu chillati ho
Patni – kyuki har bar galti
tum hi karte ho
Pati – kash tu ek bakri hoti
Patni – to fir kya karte ?
Pati – fir me tujhse puchta ki
bata kaun jyada galti krta hai
aur tum chilla ke bolti-
“maii…maiinnn..maiiii…”
**************************
लड़कियों में कॉन्फिडेन्स हो तो अनुष्का जैसा….
क्या आमिर क्या शाहरुख़ क्या सलमान, सब को अपनी फिल्मो मे इग्नोर मार चुकी है
************************
आज के समय की लडकियों को ऐसा लड़का चाहिए जिसका आने वाला कल अच्छा हो..
.
.
और लड़को को ऐसी लड़की चाहिए जिसका बीता हुआ कल अच्छा हो !!!”
.
.
और लड़को को ऐसी लड़की चाहिए जिसका बीता हुआ कल अच्छा हो !!!”
*********************
ये_इश्क़_नहीं_आसां बस इतना समझ लीजे, 9बज चुका है और
रात 2 बजे तक #चैटियाना है।
रात 2 बजे तक #चैटियाना है।
***************************
फ़ोन की ” लो_बैटरी ” वार्निंग ही एकमात्र ऐसी वार्निंग है जिसे हम
.
.
सीरियसली लेते है
.
.
सीरियसली लेते है
***************************
मिर्ची का स्वभाव भी पुरुषों की तरह तेज होता हे
,
,
लेकिन मिर्ची चाहे कितनी ही तेज हो
औरतें अचार बना ही लेती है..!!!
,
,
लेकिन मिर्ची चाहे कितनी ही तेज हो
औरतें अचार बना ही लेती है..!!!
*****************************
पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया।
पत्नी:-“दरवाजा नहीं खोलूँगी, इतनी रात को जहाँ से आ रहे हो वहीं चले जाओ”
पति:-“दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूँगा ”
पत्नी:-“मुझे कोई परवाह नहीं…तुम्हें जो करना है वो करो ”
इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नाले के पानी में फेंक दिया…
छपाक…
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की ओर भागी,
अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
पत्नी:-“दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी”
पति:-“खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएँ,फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो?”
Romantic jokes | Love Jokes रोमांटिक हिंदी चुटकुले | Jokes In Hindi
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.