Latest WhatsApp Joke – एडमिन का नया मतलब
पतिदेव बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे।
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी । जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
पति झपट
कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
“आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना”
तुम्हारी अपनी 



क़सम से एक बार तो रोना ही आ गया
Funny WhatsApp Admin Jokes
एडमिन का मतलब
.
A— आवारा
D— ढोंगी
M— मतलबी
I—- इगो वाला
N— नकटा …
.
.
.
.
नहीं होता है
.
.
.
.
A— आदरणीय
D— धर्मात्मा
M— मस्त
I— इमानदार
N— नाइस
होता है… 
————————–
सारे व्हॉट्सअप एडमिन को समर्पित..
बिन पगारी फुल अधिकारी
————————–
एक बार अपना admin पानी पी रहा था
.
.
.
.
.
अब क्या admin पानी भी नहीं पी सकता!!
हर बात में joke…!
जान ले लो admin की
————————–
आज सुबह एडमिन के मन मे विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है…
.
साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए….
.
इसमें हसनेवाली क्या बात है साथ मैं बोतल लेके गये….
.
हद होगई हर बात पे admin की खिल्ली उड़ाते हो
————————–
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि
अचानक………..
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला… याद नहीं आता तो मर ही जाता!
————————–
एडमिन (admin) के हाथ में नया फोन देखकर
दोस्त बोला:- “नया फोन कब ख़रीदा?”
एडमिन :- “नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।”
दोस्त :- “गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?”
एडमिन:-
“रोज कहती थी,
मेरा फोन नहीं उठाते!
आज मौका मिला, उठा लाया” 
Hamare admin ki baat nirali

Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.