joke of today in hindi - Funny Jokes in Hindi - हिंदी चुटकुले
- घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में
joke of today in hindi
- डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहींडॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया थाडॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओमरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी हैडॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…
- खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली..साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?”सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री होसाथी : फिर..?सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो Harami
ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी।
- एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयीआदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ?जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले
Funny Jokes in Hindi - हिंदी चुटकुले
- संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंचीofficer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?संजना – पतिofficer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी
- मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया थामोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”
- दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थीपहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुईदूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआदूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.