happy new year 2019 shayari in hindi | नये साल की शायरी
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाएं
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल की शुभकामनाएं
******************************
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
*************************
नये वर्ष में नयी पहल हो,
नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो.
नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो.
***************************
Best Happy new year shayari 2019
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
*****************************
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
**************************
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल…!!
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल…!!
************************
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.