Funny 18 plus jokes in hindi 18 plus jokes in hindi 2018 - हिंदी चुटकुले - Non veg Jokes in Hindi
Dirty Jokes Hindi | Non Veg Jokes & Adult Jokes Hindi
1-एक आदमी मेरिज ब्यूरो मे फोन करके बोलता है.
मेरे दोनो हाथ और दोनो पैर नही है. क्या मेरी शादी हो सकती है ?
लेडी ऑपरेटर: हा हो सकती है. लेकिन आपका ‘वो’ तो है ना?
आदमी: हा! उस से ही नंबर डायल किया.
2-स्कूल टाइम में की हुई सबसे फेमस शिकायत
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेडम ये हिला रहा है लिखने नहीं देता ..
3-टीचर :” एक KISS बहुत ही खतरनाक
होता है.”
स्टूडेंट: ” कैसे ?”
टीचर :” एक बार में चालीस हजार
कीटाणु ट्रांसफर हो जाते हैं “.
स्टूडेंट : ” इसका कोई इलाज है
आपकी नजर में ?”
टीचर :” इसका कोई इलाज नहीं है “.
स्टूडेंट : ” मेरे पास है इसका शर्तिया
इलाज “.
टीचर :” क्या इलाज हो सकता है ?”
स्टूडेंट : ” KISS को वापस लौटा दो
4- एक लड़का रात को देर से घर लौटा। मां ने पूछा: कहां से आ रहा है ?
लड़का: कैबरा डांस देखने गया था।
मां: हे भगवान् ! तुमने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली जो तुमको नहीं देखनी चाहिए थी।
लड़का: हां मैंने देखी थी। मां: ” क्या देखा ?”
लड़का: ” यही कि पापा भी वहीं पर थे “।
5-दिल्ली के एक मोहल्ले में एक बच्चा अपने घर में हमेशा नंगा घूमा करता था,
घर में कोई भी आता, बच्चा नंगा ही मिलता और उसकी मां को ताने सुनना पड़ते|
इस आदत से परेशान होकर उसकी मां ने एक उपाय सोचा…
उसने अपने बच्चे से कहा- बेटा, जब भी कोई घर में आयेगा मैं चिल्ला दिया करूंगी, ‘दिल्ली बंद’ और तुम हाफ पेंट पहनकर बाहर आ जाया करो…
बेटे ने हां में सिर हिला दिया…
एक दिन उस बच्चे की मौसी उसके घर आई…
मां ने आवाज लगाई- बेटा, ‘दिल्ली बंद’
बच्चा हाफ पेंट पहनकर बाहर आ गया और आते ही..
बच्चा: मौसी आप यहां किसलिए आये हो..
मौसी: बेटा, मैं दिल्ली देखने आई हूं..
बच्चा: ये लो वो तो अभी मम्मी ने बंद करवा दी…(और उसने अपना हाफ पेंट उतार दिया…)
मौसी (शर्म से लेकिन हंसते हुए): बेटा, मैं यह वाली दिल्ली नहीं बड़ी वाली दिल्ली देखने आई हूं…
बच्चा तुरंत बोला: कोई बात नहीं मौसी, मैं आभी पापा को बुलाता हूं…
6-दोस्तों कभी कभी हम अच्छा मौका छोड़ देते हैं, लेकिन जिंदगी में ऐसा मौका दोबारा मिले तो छोड़ना मत;
लड़की की लो, या औरत की लो;
जवान की लो, या बूढ़ी की लो;
जहाँ भी जिसकी मिले, बस ले लो;
क्योंकि
पता नहीं कब किसकी, “दुआ काम आ जाये।”
7-ज़ेवर की दुकान में पठान की जमकर पिटाई हुई।
कारण:
वो सेल्स गर्ल को बोला, “आपकी एक एक आइटम गज़ब की है। आपके सोने के रेट क्या हैं?”
8-एक लड़की छाता ठीक करवाने गयी।
दुकानदार: ऊपर का कपड़ा उतारना पड़ेगा और नीचे डण्डा डालना पड़ेगा।
लड़की: जो मर्ज़ी करो बस पानी अंदर नहीं गिरना चाहिए
9-पत्नी – आज मैने आपके लिये स्पेशल डिश बनाई है..
खाते ही मुझ पर टूट पडोगे !!
पति – ऐसा क्या बना दिया भई ?
पत्नी – जापानी तेल के पकौडे!
10-संता रेल्वे का रिज़र्वेशन फार्म भर रहा था, फार्म बार-बार रिजेक्ट हो जाता था। परेशान होकर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा, "संता जी फार्म दिखाईये।"
संता ने फार्म कुछ यूँ भरा था:
नाम - संता
उम्र - 38 वर्ष
लिंग - है।
पत्नी का नाम - जीतो
उम्र - 36 वर्ष
लिंग - नहीं है।
पुत्र का नाम - पप्पू
उम्र - 8 वर्ष
लिंग - छोटा सा है।
11-मां:-खाना खाने के बाद आज ब्रश मत करना बंटी...
बंटी:- ऐसा क्यों मां..??
मां:-इतना महंगा प्याज़ खाया है, आसपास वालों को तो पता चलना ही चाहिए...!!!
12-एक लड़की अपनी सहेली को बता रही थी...
कल रात मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने अंधेरे में डालने की कोशिश की...
मैंने मना भी किया कि रहने दे अंधेरा है, लाइट जला ले...
पर वो नहीं माना और आखिर जोर लगा के तुड़वा ही बैठा...
क्योंकि सुराख़ गलत था...
अंधेरे में मोबाइल में चार्जर कापिन लगाना बड़ा ही मुश्किल काम है...!!!
13-पति और पत्नी जूस के दुकान पर गए. पति ने एक केला का जूस पिया आर पत्नी के २ मौसमी का.
पेमेंट करते समय, दुकान के वेटर ने मालिक से बोला
"साहब, भाईसाहब का एक केला आर मैडम के २ मौसमी काट लो "
14-एक दोस्त दूसरे दोस्त से :
"ले भाई मिठाई खा "
दूसरा दोस्त :
" क्यों "
पहला दोस्त :
"भाई तेरी भाभी जो कॉल सेंटर में काम करती है उनलो बेस्ट कॉल गर्ल का अवार्ड मिला है "
15-लड़की अपने बॉयफ्रेंड से
"आज बॉस मेरे ऊपर जाते ही चढ़ गया "
बॉयफ्रेंड:
"क्या ??? क्यों "
लड़की :
क्युकी मई "लेट गयी" थी ना
16-दूधवाला लगातार दरवाजे के घंटी बजा रहा था !!
अंडर से घर की एक औरत ने बोला
"बस भी करो कितना "दबाओगे", तुमसे अच्छा तो Newspaper वाला है धीरे से "निचे से दाल" के चला जाता है "
17-शर्मा जी की पार्टी में डिनर करते हुए वर्मा जी के पास मिसेस शर्मा
आकर बोली: भाईसाहब,अपने तो कुछ लिया ही नहीं! और १ चिकन
का लेग पीस उठा के उनकी प्लेट में रख दिया.
.
.
पार्टी खत्म होने पर शर्मा जी ने वर्मा जी से पूछा: “खाना कैसा
था?”
.
वर्मा जी : बढ़िया , पर एंड में जो भाभी जी ने टांग उठा के दे दी, मजा आ गया!
18- माँ :- बेटी अब तुम 16 साल की हो गई हो.
वक़्त आ गया है सेक्स के बारे मैं जानने का..
बेटी:- जी अम्मी. “पूछें क्या पूछना है”.
19- एक बच्चे ने एक लड़की को सेक्स के लिए कहा.
लड़की बोली:- तुम इतने छोटे हो, मेरी जवानी का बोझ कैसे उठाओगे!
बच्चा बोला:- डार्लिंग चूहा बोरी उठा नहीं सकता पर फाड़ तो सकता है!!!
20-लड़की दूकानदार से:- CONDOM देना.
दूकानदार(मस्ती मैं):- किस लिए!
लड़की (गुस्से से):- तेरे बाप को गिफ्ट करूँगी, ताकि तेरे जैसा दूसरा चुतिया पैदा ना करे
21-“एक बार दो प्रेमी पहाड चढ़ने के लिए जाते है.
चढ़ते-चढ़ते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं.
इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए.
सुबह होती है प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ दो घंटे में पहाड़ चढ़ना है.
प्रेमिका कहती है: क्या खाक पहाड़ चढें…रात भर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके… पहाड़ क्या खाक चढ़ोगे!”
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.