Here, We have Shared Here Best Sad Shayari in Hindi with You. This Collection also Includes Sad Hindi Shayari, Shayari in Hindi Sad, Hindi Shayari Sad. You can also Share this Sad Shayari with Your Loved Once & Friends.
Sad Hindi Shayari
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है.
Sad Shayari in Hindi
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।
Sad Shayari for Girlfriend
उन्होंने जो किया ये शायद उनकी फितरत है!
अपने लिये तो प्यार एक इबादत है!
न मिले उनसे तो मरकर बता देंगे!
कि कितनी मुहब्बत है इस दिल में!
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं.
Sad Hindi Shayari
कहने को सब कहते हैं, कि Reality भी जरूरी हैं।
पर रिश्तों को जो जोड़ रखे, वो Quality भी जरूरी हैं
मेरी झूठी मुस्कान से मेरी शख्सियत झूठी न समझो
ये आज कल के रिश्ते हैं, थोड़ी formality भी जरूरी हैं.
Sad Shayari for Lover
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.
Hindi Sad Shayari
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे,
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए,
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे.
न कर अपने दर्द-ए-दिल की नुमाइश
शायरी मैं बयान..
लोग और टूट जाते हैं हर लफ्ज को अपनी
दास्तान समझ कर.
Latest Sad Shayari
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.
सदीयो से जागी आँखो को, एक बार सुलाने आ जाओ,
माना की तुमको प्यार नहीं, नफरत ही जताने आ जाऔ
जिस मोङ पे हमको छोङ गये, हम बैठे अब तक सोच रहे
क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ!
माना की तुमको प्यार नहीं, नफरत ही जताने आ जाऔ
जिस मोङ पे हमको छोङ गये, हम बैठे अब तक सोच रहे
क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ!
Sad Hindi Shayari Collection
Ishq Sabhi Ko Jeena Sikha Deta Hai,
Wafa Ke Naam Par Marna Sikha Deta Hai,
Ishq Nahi Kiya To Kar Ke Dekho,
Zalim Har Dard Sehna Sikha Deta Hai
Aaj Door Se Koi Salam Kar Gaya,
Apni Yaadon Ka Gulam Kar Gaya,
Apni Zindagi Girvi Rakh Kar Khareeda Tha Jise,
Aaj Woh Hi Hamein Neelam Kar Gaya.
Sad Shayari in Hindi
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
Ek Din Hamare Aansu Hamse Poochh Baithe,
Hamein Roz -Roz Kyon Bulate Ho,
Hamne Kaha Hum Yaad To Unhein Karte Hain,
Par Tum Kyon Chale Aate Ho.
Sad Hindi Shayari for Girlfriend
Jaane Lage Jab Woh Chhod Kar Daman Mera..
Toote Hue Dil Ne Ek Aahat Kardi..
Socha Tha Chhupa Lenge Har Gham Apna..
Par Kambakht Ankhon Ne Ro Kar Bagawat Kardi.
Bewajah Has Lena Bht Badi Bat Hai,
Bina Mtlb Ke Kisi Ke Sath Chlna Siddat Ki Bat Hai,
Bewajah Kisi Se Pyar Krna Chahat Ki Bat Hai,
Aur Bewajah Zindagi Me Chlte Rehna Gumnami Ki Bat Hai.
Sad Shayari in Hindi
हमारी ज़िंदगी तो कब की भिखर गयी
हसरते सारी दिल में ही मर गयी
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी.
हसरते सारी दिल में ही मर गयी
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी.
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे.
Sad Shayari for Love
Kashish Toh Bahut Hai Mere Pyar Mai,
Lekin Koi Hai Pathar Dil Jo Pigalta Nahi,
Agar Mile Khuda To Mangungi Usko,
Suna Hai Khuda Marne Se Pehle Milte Nahi.
कितना दुशवार था दुनिया, ये हुनर आना भी,
तुझसे फासला रखना , तुझे अपनाना भी,
ऐसे रिश्तों का भरम रखना भी कोई खेल नहीं,
तेरा होना भी नहीं , और तेरा कहलाना भी.
Sad Love Shayari
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो.
Dard Hi Sahi Mere Ishq Ka Inaam To Aaya,
Khali Hi Sahi Hathon Me Jaam To Aaya
Main Hoon Bewafa Sabko Bataya Usne,
Yun Hi Sahi Uske Labon Pe Mera Naam To Aaya!
झांखकर देखा होता एक बार तो डोली के अंदर,
के हो गया हैं अब मेरी भी ज़िंदगी का पूरा सफर
तेरे साथ साथ अब मेरी भी मंज़िल ख़त्म हो गयी
बताने ना दिया तूने और कह दिया तू बेवफा हो गयी.
के हो गया हैं अब मेरी भी ज़िंदगी का पूरा सफर
तेरे साथ साथ अब मेरी भी मंज़िल ख़त्म हो गयी
बताने ना दिया तूने और कह दिया तू बेवफा हो गयी.
TAGS – Sad Shayari in Hindi, Hindi Sad Shayari, Shayari Hindi Sad, Sad Shayari for Girlfriend, Sad Shayari for BoyFriend, Shayari in Hindi Sad, Sad Shayari, Sad Shayari, Sad Shayari
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.