Suvichar of the day
जो पिता के पैरों को छूता है
वो कभी गरीब नहीं होता।
जो मां के पैरों को छूता है
वो कभी बदनसीब नही होता।
जो भाई के पैराें को छूता है
वो कभी गमगीन नही होता।
जो बहन के पैरों को छूता है
वो कभी चरित्रहीन नहीं होता।
जो गुरू के पैरों को छूता हैउस जैसा कोई
खुशनसीब नहीं होता.......
अच्छा दिखने के लिये मत जिओ
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ
जो झुक सकता है वह सारी
☄दुनिया को झुका सकता है
अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये
तो बुरी आदत समय बदल देती है
चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है
झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है
अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है
मुसीबत सब पर आती है,कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है
दुनिया की ताकतवर चीज है "लोहा"
जो सबको काट डालता है ....लोहे से ताकतवर है "आग"
जो लोहे को पिघला देती है....
आग से ताकतवर है "पानी"
☄जो आग को बुझा देता है....
और पानी से ताकतवर है "इंसान"
जो उसे पी जाता है....
इंसान से भी ताकतवर है "मौत"
जो उसे खा जाती है....
और मौत से भी ताकतवर है "दुआ" जो मौत को भी टाल सकती है...
"तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है...
जो भी कमाया यही रह जाना है कर ले कुछ अच्छे कर्म
साथ यही तेरे आना है
मुझे वो 👌रिश्ते पसंद है,
जिनमें "मैं" नहीं "हम"हो
"परिवार" से बड़ा कोई
"धन" नहीं!
"पिता" से बड़ा कोई
"सलाहकार" नहीं!
"माँ" की छाव से बड़ी
कोई "दुनिया" नहीं!
"भाई" से अच्छा कोई
"भागीदार" नहीं!
"बहन" से बड़ा कोई
"शुभचिंतक" नहीं!
"पत्नी" से बड़ा कोई
"दोस्त" नहीं इसलिए
"परिवार" के बिना"जीवन" नहीं!!!
*******************************************
रिश्ते’ और ‘रास्ते’ के बीच,
एक अजीब रिश्ता होता है।
कभी 'रिश्तों' से 'रास्ते' मिल जाते है,
और कभी
'रास्तों' में 'रिश्ते' बन जाते हैं!
इसीलिए चलते रहिये और रिश्ते निभाते रहिये
खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं, दूसरे के माथे पे लगाओ तो अपनी उंगलियाँ भी महक जाती हैं..✒
🙏🏻सुप्रभात्🙏🏻
🌹आप का दिन शुभ हो🌹
🌹राधे राधे🌹
**************************************
"रिश्ता"बारिश जैसा नहीं होना चाहिए, जो बरसकर खत्म हो जाय।
बल्कि
"रिश्ता" हवा की तरह होना चहिये, जो खामोश हो मगर सदैव आस पास हो।🌹
🙏🙏सुप्रभात🙏🙏
**************************************
भगवान ने सभी को *धनुष के आकार के होंठ दिये है.
मगर इनसे *शब्दों के बाण🏹
ऐसे छोड़िये..
• जो सामने वाले के 💗दिल को छू जाये
• ना की *दिल को 💘छेद जाये
🙏🏼 शुभ प्रभात🙏🏼
********************************
BJP पार्टी होम्योपैथिक दवा जैसी है,
पता ही नही चल रहा है, कि फ़ायदा हो रहा है या नुकसान..??
बस इसी आस में खाये जा रहे हैं, कि रोग जड़ से मिट जायेगा..!!
*****************************************
!! विश्व का सबसे सुंदर सन्देश !!💝
💗💜💙💚💛💓💖💘❤
आग लगी थी. . मेरे घर में
सब पूछने वाले आये,
हाल पुछा और चले गये
एक सच्चे मित्र ने पूछा -:
" क्या क्या बचा है. . .. ?मैने कहा -:
कुछ नहीं " केवल मैं बच गया हूँ. . !!
" उसने गले लगाकर कहा -:
दोस्त ! " फिर जला ही क्या है।
जिंदगी सुंदर है पर मुझे.
जीना नहीं आता,
हर चीज में नशा है पर मुझे.
पीना नहीं आता,
सब मेरे बिना जी सकते हैं,
र्सिफ मुझे अपनों के बिना....
जीना नहीं आता....!
🌹Good morning 🌹
💞🎶💞🎶💞💞🎶💞
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.