Funny jokes, Jokes of the day and funny Hindi jokes collected from the internet on 01 Jun 2018
Jokes of the day ध्यान रखना कि जब कोई दुकानदार कहता है कि
"आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे" तो इसमें..
.
.
.
.
.
"चूना" शब्द Silent होता है..
हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।
जैसे बिदाई के वक्त दूल्हे से कहा जाता है।
ख्याल रखना,
इसमें "अपना" शब्द Silent रहता है।
शादी के समय ये भी कहा जाता है कि हमारी लड़की तो "गाय है गाय"
पर उसमें " मरकही" silent होता है
***********************************
Jokes of the day
परखता तो वक्त है,
कभी हालात के रूप मे ,
कभी मजबूरीयों के रूप मे !!!
भाग्य तो बस आपकी और हमारी
काबिलियत देखता है !
जीवन में कभी किसी से,
अपनी तुलना मत करों,
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है!✍
**********************************
Jokes of the day
आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है।
पर कब तक AC / कूलर का सहारा लेंगे, आज हिन्दुस्तान में 150 करोड़ पेड़ की जरूरत है।
अभी तो यह शुरुआत हैं। 45 से 50 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएगे।
सब कुछ सरकार पर मत छोडिये।
*********************************
Jokes of the day
साला कुछ समझ मे नहींआता
Salary बढ़ाने का बोलो
तो कहते हे
की तु काम ही क्या करता हे
और छुट्टी मॉंगो तो कहते हे...
तेरा काम कौन करेगा
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.