Very Funny Husband wife Jokes in Hindi
whatsapp messages for husband
गुरू जी , मुझे बताईए मैं कैसे अपने अंदर झाँकूँ ? कैसे अपनी कमियाँ ढूँढूँ ?
वत्स बहुत आसान है , शादी कर लो। तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी, बल्कि तुम्हारे पूरे ख़ानदान की कमियाँ इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएँगी ।
************************************************
इतवार के दिन खाली बैठे पति ने सोचा
पंखे पर मिट्टी चढ़ी हुई है,
चलो, साफ ही कर देता हूं,
बीवी भी खुश हो जायेगी
इसलिए साफ करने के लिए स्टूल
पर चढा
तो.....
...
रसोई से वो देखकर बीवी जोर से
चिल्लाई...
...
सासू माँ...., देवर जी
जल्दी आओ...लगता है
ये ब्ल्यु व्हेल के last step
पर पहुंच गए हैं
*******************************
*******************************
whatsapp messages for husband in hindi
ब्लू व्हेल का खौफ इतना है,
कि
दीवाली की तैयारी में साला पंखा साफ करने चढ़ो
तो
बच्चे शोर मचाकर शिकायत कर देते हैं;
कि
मम्मी, जल्दी आओ।
पापा आखरी स्टेप तक पहुँच गए हैं..??"
कि
दीवाली की तैयारी में साला पंखा साफ करने चढ़ो
तो
बच्चे शोर मचाकर शिकायत कर देते हैं;
कि
मम्मी, जल्दी आओ।
पापा आखरी स्टेप तक पहुँच गए हैं..??"
**********************************************
Husband Wife jokes in Hindi
दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई...
पहली : कहो बहन , तुम्हारी मौत कैसे हुई...?
दूसरी : ज्यादा ठण्ड लगने के कारण ...
और तुम्हारी...?
पहली : हाय ब्लड प्रेशर के कारण
बात दरअसल यह हुई कि मुझे
अपने पति पर शक था.... एक दिन
मुझे पता चला कि वो घर में
किसी दूसरी औरत के साथ हैं
मैं फ़ौरन घर पहुंची तो देखा कि
मेरे पति आराम से
अकेले टीवी देख रहे हैं
दूसरी : फिर क्या हुआ...?
पहली : खबर तो पक्की थी इसलिए
मुझे विश्वास नहीं हुआ... मैंने उस औरत को
घर के कोने कोने में, तहखाने में
पर्दों के पीछे, गार्डन में यहाँ तक कि अलमारी
और संदूक तक में तलाश किया पर
वह नहीं मिली
मुझे इतनी टेंशन हुई कि
मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और
मेरी मौत हो गई
दूसरी : काश...! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता
तो आज हम दोनों जिन्दा होते..
***********************************
हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?
पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!
*****************************
संता: यार लगता है मेरी पत्नी मेरे साथ बेवफ़ाई कर रही है।
बंता: वो कैसे?
बंता: यार कल रात वो घर पे नहीं थी। मैंने पूछा तो बोली कि अपनी सहेली के घर गयी थी,
बंता: वो कैसे?
बंता: यार कल रात वो घर पे नहीं थी। मैंने पूछा तो बोली कि अपनी सहेली के घर गयी थी,
पर उसकी सहेली के घर पे तो मैं था।
*****************************************
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” 




पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
***************************************
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.