सुविचार सुविचार हिन्दी अनमोल वचन - Anmol Vachan / Suvichar Hindi
Deven Laughter World
"हमेशा शांत रहे"
जीवन में खुद को बहुत मजबूत
पायेंगे क्योंकि
लोहा ठंडा
रहने पर ही मजबूत होता है
गर्म
होने पर तो उसे किसी भी
आकार में ढाल
दिया जाता है ।
**************************************
Anmol Vachan
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है..!!
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है...!!
*****************************
आपकी और मेरी
मुस्कान में क्या फ़र्क है ..?
आप
खुश होकर मुस्कुराते हो,
और मैं आप को
खुश देखकर मुस्कराता हूँ
और
दुआ करता हूँ
आप खुश रहे ताकि, मेरी
मुस्कराहट यूं ही बनी रहे.
****************************************
Best Suvichar
अपने कर्म पर विश्वास रखिए
राशियों पर नही....!
राशि तो राम और रावण की भी
एक ही थी.....!
लेकिन नियती ने उन्हें फल
उनके कर्म अनुसार दिया
******************************
जीवन को इतना शानदार बनाओ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!
जब तक साँस है,
"टकराव" मिलता रहेगा।
जब तक रिश्ते हैं,
"घाव" मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं,
उन्हें पीछे ही रहने दे।
अगर हमारे कर्म,
भावना और रास्ता सही है ..
तो,
गैरों से भी " लगाव " मिलता रहेगा..
*********************************
Suvichar Hindi
यदि हर कोई आप से खुश है
तो ये निश्चित है कि आपने जीवन
में बहुत से समझौते किये हैं...
और
यदि आप सबसे खुश हैं
तो ये निश्चित है कि आपने लोगों
की बहुत सी ग़लतियों
को नज़रअंदाज़ किया है।
***********************************
***********************************
Latest Suvichar In Hindi : सर्वाधिक पढ़ा गया सुविचार
"कद्र" करनी है तो "जीते जी" करें
"मरने" के बाद तो "पराए" भी रो देते हैं
आज "जिस्म" मे "जान" है तो
देखते नही हैं "लोग"
जब "रूह" निकल जाएगी तो
"कफन" हटा हटा कर देखेंगे
किसी ने क्या खूब लिखा है
"वक़्त" निकालकर
"बाते" कर लिया करो "अपनों से"
अगर "अपने ही" न रहेंगे
तो "वक़्त" का क्या करोगे
"गुरुर" किस बात का... "साहब"
आज "मिट्टी" के ऊपर
तो कल "मीट्टीकै नीचे.
***********************************
इन्सान को कभी अपने वक़्त
पर घमन्ड नही करना चाहिए
क्योंकि
वक़्त तो उन नोटों का भी
नहीं हुआ
जो कभी पूरा बाजार खरीदने
की ताकत रखते थे
ज़िन्दगी है साहब,
छोड़कर चली जाएगी,
मेज़ पर होगी तस्वीर,
कुर्सी खाली रह जाएगी।।"
****************************
सत्य को कहने के लिए किसी,
शपथ की जरूरत नहीं होती।
नदियों को बहने के लिए किसी,
पथ की जरूरत नहीं होती।
जो बढ़ते हैं जमाने में,
अपने मजबूत इरादों के बल,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
किसी रथ की जरूरत नहीं होती।
*****************************
नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
और…
जो चीज आप को, “CHALLENGE” करती है,
वही आपको “CHANGE” कर सकती है।
*************************
"लोहा' नरम होकर
'औजार' बन जाता है,
'सोना' नरम होकर
'जेवर' बन जाता है !
'मिट्टी' नरम होकर
'खेत' बन जाती है,
'आटा' नरम होता है तो
'रोटी' बन जाती है !
ठीक इसी तरह अगर
""इंसान"" भी नरम हो जाये
तो लोगो के❣ ""दिलों"" का श्रृगांर बन जाता है!
******************************
Suvichar in Hindi | आज का सबसे अच्छा सुविचार
सत्य को कहने के लिए किसी,
शपथ की जरूरत नहीं होती।
नदियों को बहने के लिए किसी,
पथ की जरूरत नहीं होती।
जो बढ़ते हैं जमाने में,
अपने मजबूत इरादों के बल,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
किसी रथ की जरूरत नहीं होती।
प्रातः कालीन प्रणाम
आपका दिन मंगलमय हो
Hindi Anmol Suvichar :प्रेरणादायक अनमोल सुविचार
अगर आप उन बातों और परिस्थतियों की वजह से,
चिंतित हो जाते हो जो आपके नियंत्रण में नहीं है,
तो इसका परिणाम समय की बरबादी एवं भविष्य में पछतावा है !!
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती,
और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती !!
जिन्दगी तुजसे हर वक्त समजौता क्यूँ किया जाए,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं की मर मर के जिया जाए !!
लोगो की कमजोरियों का पता लगाने से अच्छा है,
मनुष्य अपने दुर्गुणों और कमजोरियों का पता लगाए !!
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,
उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना !!
Anmol Vachan अनमोल वचन
बिता हुआ कल अगर वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे,
तो बीते हुए कल को झहर समझकर त्याग देना चाहिए !!
किसीको प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसीका प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है !!
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की !!
हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो !!
व्यक्ति अपने विचारों से ही,
अनंतकाल तक जीवित रहता है !!
जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,
कामयाबी उसकी दासी है !!
सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है !!
किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि,
दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है !!
Suvichar in hindi अनमोल वचन और सुविचार हिंदी में!
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है,
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है,
शिक्षा सौन्दर्य और यौवन को परास्त कर देती है !!
पैसा घर तक साथ रहेगा और परिवार स्मशान तक,
जबकी कर्म और धर्म इस लोक के साथ परलोक में भी साथ रहेगा !!
बिना जोखिम उठाये कुछ भी नहीं मिलता,
और जोखिम वही उठाते है जो साहसी होते है !!
इंसान की अन्दर जो छलके वो स्वाभिमान है,
और बाहर जो छलके वो अभिमान है !!
पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ !!
यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है !!
**********************************
जरा सी बात से ही ;
मतलब बदल जाते हैं।।
उंगली उठे तो बेइज्जती
और अंगूठा उठे तो तारीफ
और
अँगुठे से अँगुली मिले तो लाजबाब
यही तो है जिंदगी का हिसाब - किताब।।
Deven Laughter World- Best Quotes and Anmol Suvichar in Hindi Language Font With Images Share With Facebook and Whatsapp Friends and Family.
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.