whatsapp Status- {Hindi Status} Totally New Whatsapp Status
whatsapp Status- 36 Awesome {हिंदी} Whatsapp Status #दिल_को_छू_लेने_वाली_खूबसूरत_पंक्तियाँ
1. क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं
और न ही किसी से दबते हैं।
और न ही किसी से दबते हैं।
2. ज़माना भी अजीब हैं,
नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं
और कामयाब लोगो से जलता हैं।
नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं
और कामयाब लोगो से जलता हैं।
3. कैसी विडंबना हैं !
कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं,
और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं ।
कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं,
और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं ।
4. इज्जत किसी आदमी की नहीं
जरूरत की होती हैं ।
जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।
जरूरत की होती हैं ।
जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।
5. सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा
आपसे हर मसले पर बात करेगा
लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।
आपसे हर मसले पर बात करेगा
लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा।
6. हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं
वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा ।
वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा ।
7. खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो ।
8. अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो
पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नहीं ।
पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नहीं ।
9. इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,
अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं ।
अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं ।
10. जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं,
दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं ।
दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं ।
11. हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं
ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो ।
ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो ।
12. दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने,
कि लोग क्या कहेंगे..
कि लोग क्या कहेंगे..
13. जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे,
मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं ।
मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं ।
14. जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं
बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए ।
बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए ।
15. हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं..
भाग लो(run away) भाग लो(participate)
पसंद आपको ही करना हैं ।
भाग लो(run away) भाग लो(participate)
पसंद आपको ही करना हैं ।
16. इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि
अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे,
तो कोई भी उस पर विश्वास न करे ।
अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे,
तो कोई भी उस पर विश्वास न करे ।
17. अपनी सफलता का रौब माता-पिता को मत दिखाओ,
उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं ।
उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं ।
18. यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो
सबसे ज्यादा #आप शब्द का,
उसके बाद #हम शब्द का और
सबसे कम #मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए ।
सबसे ज्यादा #आप शब्द का,
उसके बाद #हम शब्द का और
सबसे कम #मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए ।
19. इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं..
और कितना वक़्त लगेगा ।
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं..
और कितना वक़्त लगेगा ।
20. दुनिया के दो असम्भव काम-
माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता”
का अंदाज़ा लगा पाना ।
माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता”
का अंदाज़ा लगा पाना ।
21. कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में
जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि
तुम उदास क्यों हो ?
जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि
तुम उदास क्यों हो ?
22. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं
तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं ।
तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं ।
23. मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए
क्योंकि सच बोलने से फैसलें होते हैं
और झूठ बोलने से फासलें ।
क्योंकि सच बोलने से फैसलें होते हैं
और झूठ बोलने से फासलें ।
24. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,
क्योंकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर
मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं ।
क्योंकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर
मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं ।
25. संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है ।
26. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना,
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी
उतनी ही मुश्किल हो जाती हैं ।
क्योंकि सफर जितना लंबा होगा वापसी
उतनी ही मुश्किल हो जाती हैं ।
27. दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं
जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं ।
जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं ।
29. घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना,
क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और
तुम्हारा अपमान समाज करेगा ।
क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और
तुम्हारा अपमान समाज करेगा ।
30. जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और
जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा ।
जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा ।
31. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं,
वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती ।
वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती ।
32. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं,
100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं
वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं
वो उठा नही सकता ।
100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं
वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं
वो उठा नही सकता ।
33. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना
और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना
(ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)
और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना
(ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)
34.मैंने कई अपनों को वास्तविक जीवन में
शतरंज खेलते देखा है ।
शतरंज खेलते देखा है ।
35. जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं
वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर
नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं ।
वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर
नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं ।
36. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में,
हे ईशवर बिना मतल़ब कि तो
लोग तुझे भी याद नही करते ।
हे ईशवर बिना मतल़ब कि तो
लोग तुझे भी याद नही करते ।
37. अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं
तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा
क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है ।
तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा
क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है ।
उम्मीद करता हूँ कि आप सभी दोस्तों को
ये खूबसूरत पंक्तियाँ जरूर पसंद आयेगी और
आप सभी की अंदरुनी खूबसूरती बहुत ज्यादा बढे
यही प्रार्थना करता हूँ ।
ये खूबसूरत पंक्तियाँ जरूर पसंद आयेगी और
आप सभी की अंदरुनी खूबसूरती बहुत ज्यादा बढे
यही प्रार्थना करता हूँ ।
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.