Jokes In Hindi~Joke Of The Day~ Funny Jokes
Deven Laughter World provide huge Best collection of Jokes in Hindi, Joke of The Day, Funny Jokes, Daily Hindi Jokes, Santa Banta Jokes, Humor Jokes, Quotes, Jokes in Hindi at comadyworld.com
Joke Of The Day

भिखारी
- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दे बाबा... संता - सौ रूपए का खुल्ला है?
भिखारी(खुश होते हुए) - हाँ...है ना !! संता - तो पहले जाकर वो खर्च
करो...!! - See more at:
http://www.jagran.com/jokes/santa-banta-hundred-rupees-change-14606085.html#sthash.OAWRabcl.dpuf
12वीं कक्षा का प्रश्न-पत्र
प्रश्न: प्यार क्या है? विस्तार से बताइये! (20 अंक)
उत्तर: अमरीकी विद्यार्थी - प्यार 'दर्द' को कहते हैं।
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर: इंग्लैंड का विद्यार्थी - प्यार 'ज़िन्दगी' को कहते हैं।
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर: UAE का विद्यार्थी - प्यार 'खुदा' को कहते हैं।
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर: भारतीय विद्यार्थी - प्यार की परिभाषा:
'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है। लेकिन आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और 3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
प्रश्न: प्यार क्या है? विस्तार से बताइये! (20 अंक)
उत्तर: अमरीकी विद्यार्थी - प्यार 'दर्द' को कहते हैं।
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर: इंग्लैंड का विद्यार्थी - प्यार 'ज़िन्दगी' को कहते हैं।
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर: UAE का विद्यार्थी - प्यार 'खुदा' को कहते हैं।
(परीक्षा परिणाम: अंक 5/20)
उत्तर: भारतीय विद्यार्थी - प्यार की परिभाषा:
'प्यार' के द्वारा एक महिला और पुरुष के मध्य, उपजे प्रेम-सम्बन्ध से दिल की गंभीर बीमारी हो जाती है। और अगर ये प्रेम परवान ना चढ़े तो दोनों में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।
प्यार के प्रकार :
1) एक तरफ़ा प्यार।
2) दो तरफ़ा प्यार।
आयु :
आमतौर पर यह 15 से 25 की उम्र के बीच होता है। लेकिन आजकल यह किसी भी उम्र में हो जाता है।
लक्षण :
1) अनिद्रा।
2) दिन में सपने देखना।
3) फेसबुक, व्हाटसएप के बिना एक-एक पल दूभर हो जाना।
4) फ़ोन की लत।
मूल कारण/मूल्यांकन:
1) फोन पे चेटींग,
2) तस्वीरों
और 3) मोबाईल द्वारा ज्यादा फैलता है।
*****************************************************
वक़्त बड़ा बलवान है भाई।
वरना कल तक जिनके हवाई जहाज़ उड़ते थे.... आज
उनके पास पासपोर्ट तक नहीं है।
*****************************************************
6 सवाल और 6 चुनौतियॉं :
1. किस
का जन्मदिन हर साल नहीं आता ?
2. कौन
सी चीज धूप में नहीं सूख सकती ?
3. कौन
सा फल मीठा होने के बावजूद बाजार में नहीं बिकता ?
4. कौन सी
चीज है जिसका नाम लो तो टूट जाती है ?
5. वो कौन है
जो बगैर पैरों के भागता है और लौटकर नहीं आता ?
6. कौन
सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती ?
इन सवालों का जवाब 24 घंटों
में देने की कोशिश करें | अपने अन्य मित्रों के पास भी
यह संदेश भेजें ताकि आप उनसे भी इनके सही उत्तर जान सकें | आप
समय शुरू होता है अब
दिमाग लगाकर देखें .....
*****************************************************
कुछ लड़के
प्रेशर कुकर की तरह सिटी बजाते गली गली घूमते
रहते
फिर भी उनकी
दाल कही नही गलती
*****************************************************
अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल
दारु राखी और एक बाल्टी पानी की …. गधा सारा पानी पी
गया।
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है
*****************************************************
Jokes In Hindi
एक लड़की को एक लड़का फोन करके रोज
परेशान कर रहा
था..!
~
~
तँग आकर उस लड़की ने उस सिम कार्ड को निकाल तोड़ कर
फेंक दिया और नया सिम खरीद कर डाल ली..!
~
~
फिर उसने लड़के को फोन करके कहा: -हमने वो सिम ही
तोड़ कर फेंक दी है,
दम है तो अब फोन करके दिखा..!
.
.
लड़की बिहार टॅापर बताईं जा रही हैं।
था..!
~
~
तँग आकर उस लड़की ने उस सिम कार्ड को निकाल तोड़ कर
फेंक दिया और नया सिम खरीद कर डाल ली..!
~
~
फिर उसने लड़के को फोन करके कहा: -हमने वो सिम ही
तोड़ कर फेंक दी है,
दम है तो अब फोन करके दिखा..!
.
.
लड़की बिहार टॅापर बताईं जा रही हैं।
*****************************************************
ये आज कल के लड़के भी कमाल करते है
!
..
सामने से लडकी को आते देखते ही
मोबाइल
निकालते,,,,,,,,
..
लॉक खोलते है
वॉलपेपर
देखकर वापस जेब में रख लेते है ,,,
..
सामने से लडकी को आते देखते ही
मोबाइल
निकालते,,,,,,,,
..
लॉक खोलते है
वॉलपेपर
देखकर वापस जेब में रख लेते है ,,,
मिलता क्या है भाई
*****************************************************
जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं.
कोई सपनों की खातिर "अपनों" से दूर रहता हैं.....
और , कोई "अपनों" के खातिर सपनों से दूर
कोई सपनों की खातिर "अपनों" से दूर रहता हैं.....
और , कोई "अपनों" के खातिर सपनों से दूर
*****************************************************
कई बार मैं सुबह-सुबह पुरा अखबार
इसलिए भी,
नही पढता क्योकि चिंता होने लगती है,
कि बाद में पूरे दिन निठल्ले बैठे क्या करूँगा..
नही पढता क्योकि चिंता होने लगती है,
कि बाद में पूरे दिन निठल्ले बैठे क्या करूँगा..
*****************************************************
नेपाली लड़की लिपस्टिक लगा के –
ये shaam singh का मोबाइल कहाँ से मिलेगा?
दुकानदार – पता नहीं मैडम
लड़की – अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान
पे ही देखा था
दुकानदार –
.
.
.
.
मैडम वो SAMSUNG है
shaam singh नहीं
लड़की – हाँ वही
ये shaam singh का मोबाइल कहाँ से मिलेगा?
दुकानदार – पता नहीं मैडम
लड़की – अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान
पे ही देखा था
दुकानदार –
.
.
.
.
मैडम वो SAMSUNG है
shaam singh नहीं
लड़की – हाँ वही
*****************************************************
तुम बिन अधूरी हूं मैं,
तेरे साथ पूरी हूं मैं।।
वक्त का भी है अजीब सितम,
न पास हो तुम , न दूर हो तुम,
न अधूरी हूं मैं , न पूरी हूं मैं।।
तेरे साथ पूरी हूं मैं।।
वक्त का भी है अजीब सितम,
न पास हो तुम , न दूर हो तुम,
न अधूरी हूं मैं , न पूरी हूं मैं।।
*****************************************************
पति बाथरूम में घुसा
और नहाने के बाद :-
अरे सुनो ,
ज़रा तौलिया देना ।
पत्नी (चिल्ला के ) :-
हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो ।
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूं ।
बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो
वो भी मैं उठाऊं ।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते
कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने ।
गीले गीले बाहर निकलोगे तो
पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे ।
फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो
सब जगह गन्दी हो जाएगी ।
एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी ।
फिर ३ दिन तक नहीं आई ।
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के ।
पति (मन में सोचते हुए ) :-
साला नहा के गलती की
या शादी करके
और नहाने के बाद :-
अरे सुनो ,
ज़रा तौलिया देना ।
पत्नी (चिल्ला के ) :-
हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो ।
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूं ।
बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो
वो भी मैं उठाऊं ।
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते
कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने ।
गीले गीले बाहर निकलोगे तो
पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे ।
फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो
सब जगह गन्दी हो जाएगी ।
एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी ।
फिर ३ दिन तक नहीं आई ।
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के ।
पति (मन में सोचते हुए ) :-
साला नहा के गलती की
या शादी करके
*****************************************************
पप्पू पिंकी को पसंद करता है।
और पिंकी पप्पू के भाई को
लेकिन पप्पू के भाई को पिन्की की बहन अच्छी लगती है
पिंकी की बहन पप्पू को पसंद करती है
हालांकि पप्पू पहले ही पिंकी को चाहता है
अब जब कि पिन्की को पप्पू अच्छा नही लगता और पप्पू का भाई पिंकी के लिये राजी नही है
ओर पप्पू पिंकी की बहन से प्यार नही करता
जब कि पिन्की की बहन को पप्पू का भाई अच्छा नही लगता
ये इनका पर्सनल मामला है
आप क्यू पढकर अपना दिमाग खराब कर रहे हो
आज पागल दिवस है
आपकी नजर मे जो पागल हो उसे भेजो
मैने तो भेज दिया है
वापस मुझे भेजकर महापागलो वाली हरकत मत करना
पागलो की चार निशानीयां
१. एक हाथ मे मोबाईल पकड़ना २. अगूठे से स्क्रीन टच करना
३. मैसेज पढ़कर मुस्कराना
४. फिर सोचना किसको भेजू
ये मैसेज जिस खुब सूरत ईन्सान को मिलती है वो पॉच सैकन्ड बाद बेहोश हो जाता है
१
२
३
४
५
नही हुए
खूब सूरत होते तो बेहोश हो जाते
उफ
मुझे तो बहुत मुस्किल से होश आया था
हंसो मत अपने सभी पागल मित्रो को भेजो
और
दुसरो को भी हंसाओ
और पिंकी पप्पू के भाई को
लेकिन पप्पू के भाई को पिन्की की बहन अच्छी लगती है
पिंकी की बहन पप्पू को पसंद करती है
हालांकि पप्पू पहले ही पिंकी को चाहता है
अब जब कि पिन्की को पप्पू अच्छा नही लगता और पप्पू का भाई पिंकी के लिये राजी नही है
ओर पप्पू पिंकी की बहन से प्यार नही करता
जब कि पिन्की की बहन को पप्पू का भाई अच्छा नही लगता
ये इनका पर्सनल मामला है
आप क्यू पढकर अपना दिमाग खराब कर रहे हो
आज पागल दिवस है
आपकी नजर मे जो पागल हो उसे भेजो
मैने तो भेज दिया है
वापस मुझे भेजकर महापागलो वाली हरकत मत करना
पागलो की चार निशानीयां
१. एक हाथ मे मोबाईल पकड़ना २. अगूठे से स्क्रीन टच करना
३. मैसेज पढ़कर मुस्कराना
४. फिर सोचना किसको भेजू
ये मैसेज जिस खुब सूरत ईन्सान को मिलती है वो पॉच सैकन्ड बाद बेहोश हो जाता है
१
२
३
४
५
नही हुए
खूब सूरत होते तो बेहोश हो जाते
उफ
मुझे तो बहुत मुस्किल से होश आया था
हंसो मत अपने सभी पागल मित्रो को भेजो
और
दुसरो को भी हंसाओ
*****************************************************
Funny Jokes
हँसी रोक नहीं पाया.....ATM की जगह ये लोग
पासबुक प्रिंटिंग मशीन लूट के ले गए .
थोड़ी पढ़ाई तो जरूरी है
पासबुक प्रिंटिंग मशीन लूट के ले गए .
थोड़ी पढ़ाई तो जरूरी है
*****************************************************
पत्नी: मेरी सहेली बोल रही थी कि
मुझे भी
आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये......
.
पति: तो क्या हुआ, रात को बुला लो उसे...
सारे रूम में सन्नाटा....
.
.
कहानी यही खत्म नहीं होती.....
.
आगे तो सुनो पत्नी ने क्या कहा...
.
पत्नी :- पर मैने तो उसे वर्मा जी के यहाँ भेज दिया...
.
सन्नाटा ख़त्म ही नहीं हो रहा.....
आपके बेटे जैसा ही बेटा चाहिये......
.
पति: तो क्या हुआ, रात को बुला लो उसे...
सारे रूम में सन्नाटा....
.
.
कहानी यही खत्म नहीं होती.....
.
आगे तो सुनो पत्नी ने क्या कहा...
.
पत्नी :- पर मैने तो उसे वर्मा जी के यहाँ भेज दिया...
.
सन्नाटा ख़त्म ही नहीं हो रहा.....
*****************************************************
Teacher-चिंटू खड़े
हो...बता K से पहले क्या आता है
चिंटू-भोसड़ी K
Teacher-निकल हरामखोर
चिंटू क्लास से बाहर निकलने के बाद सोचते हुए...
चिंटू-भोसड़ी K
Teacher-निकल हरामखोर
चिंटू क्लास से बाहर निकलने के बाद सोचते हुए...
शायद लंड K आता होगा..
*****************************************************
संता के घर पुलिस आई और दरवाजा
खटखटाया।
संता: कौन है?
पुलिस वाले: हम पुलिस वाले हैं, दरवाजा खोलो।
संता: क्यों खोलूं?
पुलिस वाले: कुछ बात करनी है।
संता: तुम कितने लोग हो।
पुलिस वाले: हम 3 लोग हैं।
संता: तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
संता: कौन है?
पुलिस वाले: हम पुलिस वाले हैं, दरवाजा खोलो।
संता: क्यों खोलूं?
पुलिस वाले: कुछ बात करनी है।
संता: तुम कितने लोग हो।
पुलिस वाले: हम 3 लोग हैं।
संता: तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है।
*****************************************************
इसको बोलते हैं Positive
Attitude:
पति दारू पीकर रात को लेट घर आता है
पत्नी: हाथ में झाडू लेकर सामने खडी दिखती है
पति: कितना काम करेगी तू ?
रात के दो बजे हैं सोना नहीं है क्या..
पति दारू पीकर रात को लेट घर आता है
पत्नी: हाथ में झाडू लेकर सामने खडी दिखती है
पति: कितना काम करेगी तू ?
रात के दो बजे हैं सोना नहीं है क्या..
*****************************************************
रात मे कंधे पर स्कूल बैग टांग कर
निकलो तो,
कमीने तुरंत दिमाग लगा लेते हैं,
कि बियर लाने जा रहा है,
हद हो गई यार स्कूल बैग भी सेफ ना रहा..
कमीने तुरंत दिमाग लगा लेते हैं,
कि बियर लाने जा रहा है,
हद हो गई यार स्कूल बैग भी सेफ ना रहा..
*****************************************************
Monday Night
---------------------------
Wife :-
आज तुम दारू पी के आये हो !
क्यों ?
Husband :-
आज ऑफीस में foreign client
के साथ मीटिंग थी तो पीनी पड़ी !
Tuesday Night_
---------------------------
Wife :-
आज तुम फिर पी के आये हो !
क्यों...?
Husband :-
अरे आज मेरे एक फ्रेंड की
सगाई थी तो उसने पार्टी दी..!
इसलिये...!!!
Wednesday Night
--------------------------------
Wife :-
आज भी तुम पी के आये.?
Husband :-
अरे आज एक फ्रेंड का
breakup हो गया....!
वो बहुत उदास था तो
उसका मूड फ्रेश करने के लिये..!
Thursday Night
-----------------------------
Wife :-
आज फिर से...?
अब किसका breakup हो गया ?
Husband :-
Breakup नहीं..!
आज ऑफीस में वर्क लोड था..!
बहुत टेन्शन थी...!
इसलिये..!!!
Friday Night
------------------------
Wife :-
आज क्यों ?
Husband :-
अरे जिस फ्रेंड की
engagement थी ना Tuesday को ,
आज उसकी शादी थी...!
तो खुशी के मौके पे तो....!
समझ गयी ना...!
Saturday Night
----------------------------
Wife :-
Hmmm...
अब ?
Husband :-
आज पुराने स्कूल फ्रन्ड्स मिल गये थे,
तो वो डिस्को ले गये और
जबरदस्ती पिला दी...!
मैंने बहुत मना किया,
पर ही माने नहीं...!
Sunday Night
--------------------------
Wife (गुस्से से) :-
अब आज क्या हो गया..?
Husband :-
अब साला आदमी एक दिन भी
अपनी मरजी से नहीं पी सकता क्या ??
---------------------------
Wife :-
आज तुम दारू पी के आये हो !
क्यों ?
Husband :-
आज ऑफीस में foreign client
के साथ मीटिंग थी तो पीनी पड़ी !
Tuesday Night_
---------------------------
Wife :-
आज तुम फिर पी के आये हो !
क्यों...?
Husband :-
अरे आज मेरे एक फ्रेंड की
सगाई थी तो उसने पार्टी दी..!
इसलिये...!!!
Wednesday Night
--------------------------------
Wife :-
आज भी तुम पी के आये.?
Husband :-
अरे आज एक फ्रेंड का
breakup हो गया....!
वो बहुत उदास था तो
उसका मूड फ्रेश करने के लिये..!
Thursday Night
-----------------------------
Wife :-
आज फिर से...?
अब किसका breakup हो गया ?
Husband :-
Breakup नहीं..!
आज ऑफीस में वर्क लोड था..!
बहुत टेन्शन थी...!
इसलिये..!!!
Friday Night
------------------------
Wife :-
आज क्यों ?
Husband :-
अरे जिस फ्रेंड की
engagement थी ना Tuesday को ,
आज उसकी शादी थी...!
तो खुशी के मौके पे तो....!
समझ गयी ना...!
Saturday Night
----------------------------
Wife :-
Hmmm...
अब ?
Husband :-
आज पुराने स्कूल फ्रन्ड्स मिल गये थे,
तो वो डिस्को ले गये और
जबरदस्ती पिला दी...!
मैंने बहुत मना किया,
पर ही माने नहीं...!
Sunday Night
--------------------------
Wife (गुस्से से) :-
अब आज क्या हो गया..?
Husband :-
अब साला आदमी एक दिन भी
अपनी मरजी से नहीं पी सकता क्या ??
*****************************************************
Please if there is any joke which broke your
terms and conditions. Then kindly comment below we delete it immediately. If we
see any of our Jokes In Hindi Joke Of The Day Funny Jokes
hit your culture or anything.
Just come to our blog daily and take some
Jokes In Hindi~Joke Of The Day~ Funny Jokes and send them to the
group. Read by yourself also to keep your mood fresh. I am really lucky to have
visitors like you. Please keep with us every time.
Thanks for visiting Happy post to
you.
भिखारी
- अल्लाह के नाम पर कुछ दे दे बाबा... संता - सौ रूपए का खुल्ला है?
भिखारी(खुश होते हुए) - हाँ...है ना !! संता - तो पहले जाकर वो खर्च
करो...!! - See more at:
http://www.jagran.com/jokes/santa-banta-hundred-rupees-change-14606085.html#sthash.OAWRabcl.dpuf
1 comments:
👋👋👋👋
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.