Whatsapp Admin Jokes In Hindi
लोगों के ग्रुप से बाहर होने के कारण, परेशान हो कर, Group Admin ने पूरे ग्रुप के लिये निम्न नियम बनाये हैं:
1. ग्रुप छोड़ने से पहले कम से कम 90 दिन का नेटिस देना जरूरी होगा।
2. ग्रुप छोड़ने से पहले, इच्छित मेंबर का Admin द्वारा Interview लिया जायेगा, और ग्रुप छोड़ने का ठोस कारण बताना पड़ेगा।
3. ग्रुप छोड़ने से पहले, अपने रिक्त स्थान को भरने के लिये, नये मेंबर की व्यव्सथा करना अनिवार्य होगा। इसके पीछे कारण यह है कि नये मेंबर के लिये Admin को दर-दर ना भटकना पड़े।
4. अगर जाने वाला मेंबर, किसी कारण वश नये मेंबर का इंतज़ाम नही कर पाता है तो, जुर्माने के रूप में, उसे Admin को 500/-₹ का और बाकी सभी मेंबर्स का, 100/-₹ का नैट पैक डलवाना अनिवार्य होगा।
5. मेंबर्स के मनमानी करने पर, उन्के द्वारा पोस्ट की गयी, अश्लील तस्वीरें और कमेंट्स का Screen Shot, Admin द्वारा, उन्के परिवार वालो को भी भेजा जा सकता है।
**********************************
हमारा एडमिन एक सुंदर लड़की को हर रोज़ एक गुलाब दिया करता था
लाल गुलाब ? वो हँस के लेती थी एडमिन से…?
लाल गुलाब ? वो हँस के लेती थी एडमिन से…?
? देता रहा बहुत दिनों तक…
फिर उसने कहा “गुलाब के साथ मीठी मिसरी भी लाया करो”…..?
एडमिन उसे वो भी देता रहा रोज़…
रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली…??
रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली…??
यूँ ही चलता रहा सिलसिला कुछ हफ़्तों तक…
…फ़िर एक दिन एडमिन ने उसे गुलाब दिया पर
लड़की ने वापस कर दिया तुरंत…?
लड़की ने वापस कर दिया तुरंत…?
…और मुस्करा के बोली,
“बस भैया अब और जरुरत नहीँ” “गुलकन्द बन गया है.”?
???????
“बस भैया अब और जरुरत नहीँ” “गुलकन्द बन गया है.”?
???????
****************************************
एडमिन पैट्रोल पंप पर :
भाई 10 रु० का पैट्रोल डाल दे..
.
.
पैट्रोल पंप वाला :-
5 रु० और मिला के पंप की पार्टनरशिप कर ले भाई...
भाई 10 रु० का पैट्रोल डाल दे..
.
.
पैट्रोल पंप वाला :-
5 रु० और मिला के पंप की पार्टनरशिप कर ले भाई...
*****************************************
कभी लाईक भी कर दिया करो दोस्तो,
-'-
-'-
-'-
-'-
-'-
क्या पता एडमिन की अंतिम इच्छा हो?
-'-
-'-
-'-
-'-
-'-
क्या पता एडमिन की अंतिम इच्छा हो?
**************************************
जो भी ग्रुप मेम्बर रात में सब से लेट सोता है उस से अनुरोध है कि ग्रुप का
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दरवाजा बन्द कर के ही सोये।
कल रात ही एक पोस्ट की चोरी हो गयी और लोग एडमिन पर शक़ कर रहे हैं।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दरवाजा बन्द कर के ही सोये।
कल रात ही एक पोस्ट की चोरी हो गयी और लोग एडमिन पर शक़ कर रहे हैं।
*********************************
सबको बता दो आज Admin बहुत खुश है
..
क्योंकी.
.
.
.
.
.
.
पिछले साल का कोट बाहर निकाला,.
उसमे 20रूपये निकले...
..
क्योंकी.
.
.
.
.
.
.
पिछले साल का कोट बाहर निकाला,.
उसमे 20रूपये निकले...
*********************************
Apne Admin ji भी नाराजगी मे अपनी
12वी की थर्ड डिवीजन वाली मार्कशीट लौटाने जा रहे थे..
फिर किसी ने उन्हे बताया सम्मान लौटाए जा रहे है,
अपमान नही..
12वी की थर्ड डिवीजन वाली मार्कशीट लौटाने जा रहे थे..
फिर किसी ने उन्हे बताया सम्मान लौटाए जा रहे है,
अपमान नही..
********************************
एक विशेष सूचना:
सभी से अनुरोध है कि थोड़ा थोड़ा करके ग्रुप को चलाने मे सहयोग दें, नही तो इसकी किस्त पूरी नही चुकेगी और फाइनेंस वाले एडमिन को उठा ले जायेंगे।
जनहित में जारी
सभी से अनुरोध है कि थोड़ा थोड़ा करके ग्रुप को चलाने मे सहयोग दें, नही तो इसकी किस्त पूरी नही चुकेगी और फाइनेंस वाले एडमिन को उठा ले जायेंगे।
जनहित में जारी
***********************************
एडमिन साहब प्याज बेच रहे थे!!
पूरे दिन मे उसने 50 किलो प्याज बेच दी,
अगले दिन उस जगह भीड़ इकटठी हो गई
सब लोग पूछ रहे थे एडमिन कहां है?
तो उनको मालूम पड़ा की एडमिन साहब तो…
अपना जहाज खारीद कर विदेश घूमने गये है…
वहां मोजूद लोगो ने भीड से पूछा की तुम एडमिन को
क्यों ढूंढ रहे हो?
तो भीड़ में से कुछ लोग बोले…
वो आलू पर प्याज के छिलके चढ़ा कर हमे बेच गया!!
एडमिन साहब से सावधान जनहित मे जारी!! ~
पूरे दिन मे उसने 50 किलो प्याज बेच दी,
अगले दिन उस जगह भीड़ इकटठी हो गई
सब लोग पूछ रहे थे एडमिन कहां है?
तो उनको मालूम पड़ा की एडमिन साहब तो…
अपना जहाज खारीद कर विदेश घूमने गये है…
वहां मोजूद लोगो ने भीड से पूछा की तुम एडमिन को
क्यों ढूंढ रहे हो?
तो भीड़ में से कुछ लोग बोले…
वो आलू पर प्याज के छिलके चढ़ा कर हमे बेच गया!!
एडमिन साहब से सावधान जनहित मे जारी!! ~
Funny Admin and Onion / Pyaz Jokes in Hindi
********************************
भूकंप की वजह से एडमिन को भारी नुकसान...
.
.
.
.
.
.
.
चाय पीते वक़्त आधा बिस्कुट चाय में गिरा। एडमिन सदमे में।
.
.
.
.
.
.
.
चाय पीते वक़्त आधा बिस्कुट चाय में गिरा। एडमिन सदमे में।
*****************************
लड़की ने प्यार से एडमीन के सीने पर अपना सर
रखा और बोली :
जानू, आपका दिल कितना मुलायम है...
एडमीन: अरे पगली वो दिल नहीं, जेब में तम्बाकू की पुडिया है।
खायेगी?
रखा और बोली :
जानू, आपका दिल कितना मुलायम है...
एडमीन: अरे पगली वो दिल नहीं, जेब में तम्बाकू की पुडिया है।
खायेगी?
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.