Latest Jokes From India-September2016
Latest Jokes From India-September2016
संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया .
.पिता : तो ?
.
.संजू : अच्छा !!!
बचपन से जब भी वो first आया आपने कहा उस जैसा बन।
……
. तो आज नहीं कहोगे???
.
.
.
.
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से….
Very Funny Joke in hindi
लड़की देखने का* *कार्यक्रम*
.
( लड़के वाले बहुत सीधे लोग )
.
*लड़का* --- आपकी शिक्षा ?
*लड़की* --- MF. I.A.S.
.
लड़के ने आगे डिग्री की detail यह सोचकर नहीं पूछी कि , कहीं वे लोग उसे अशिक्षित ना समझें !!
बाद में वे लोग चले आये ।
.
२ दिन तक लड़का बहुत बेचैन रहा ।
जब उससे सहन नहीं हुआ
तो आखिर उसने
Mediator से पूछा ...
MF, IAS , क्या होता है
.
उसने बताया ........
.
*Matric Fail In All Subjects* .
.
लड़का 4 दिन से बेहोश है
.
( लड़के वाले बहुत सीधे लोग )
.
*लड़का* --- आपकी शिक्षा ?
*लड़की* --- MF. I.A.S.
.
लड़के ने आगे डिग्री की detail यह सोचकर नहीं पूछी कि , कहीं वे लोग उसे अशिक्षित ना समझें !!
बाद में वे लोग चले आये ।
.
२ दिन तक लड़का बहुत बेचैन रहा ।
जब उससे सहन नहीं हुआ
तो आखिर उसने
Mediator से पूछा ...
MF, IAS , क्या होता है
.
उसने बताया ........
.
*Matric Fail In All Subjects* .
.
लड़का 4 दिन से बेहोश है
************************************
एक सच्ची GF वो होती है
एक सच्ची GF वो होती है
जो कहे,”
तू पढ़ाई पर ध्यान दे ,
placement के बाद घर से उठा लेना ”
***********************************
भयंकर translation by gorakhpur
भयंकर translation by gorakhpur
*```"राम आम खाता हैं"```*
अंग्रेज़ी में translate किया:
*```"Ram is General Account"```*
************************************
एक bf ने बस इसलिए आत्महत्या कर ली
एक bf ने बस इसलिए आत्महत्या कर ली
क्योंकि gf ने रिलायंस जियो की सिम से
मिसकॉल मारी थी...
Santa Banta Hindi Joke
दिन में नींद मेरे पीछे
.
.
.
और रात को मैं नींद के पीछे
To much fun
.
.
.
और रात को मैं नींद के पीछे
To much fun
पति वह प्राणी है जो भूत प्रेत से बेशक न डरे
मगर पत्नी की ‘4 missed call’
खौफ पैदा करने के लिए काफी है!!!!
बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर ,
आधार कार्ड नहीं,
बल्कि
उधार कार्ड की जरुरत महसूस हो रही है|
************************************
एक बाबा ने आवाज लगाई
" बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है"
एक बाबा ने आवाज लगाई
" बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है"
अंदर से आवाज आई
" तेरी बहन मायके गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है "
" तेरी बहन मायके गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है "
************************************
जब दो लडकियाँ आपस में मिलती हैं
तो एक सेल्फ़ी ले लेती हैं।
तो एक सेल्फ़ी ले लेती हैं।
जब दो लड़के आपस में मिलते हैं तो
एक हाफ़ ले लेते हैं।
एक हाफ़ ले लेते हैं।
funny joke in hindi for whatsapp
इतना
पुण्य तो सेठ लोग गरीबों को कंबल बाँटकर भी प्राप्त नहीं कर पाते होंगे
जितना अंबानी 4G डाटा फ्री बाँट कर के प्राप्त कर रहा है। जुग जुग जियो!
एक दादा और एक दादी ने अपनी जवानी के दिनों को ताज़ा और re-live करने की सोची.
उन्होन्ने प्लान किया कि वो एक बार शादी से पहले के दिनों की तरह छुप कर नदी किनारे मिलेंगे.
.
.
.
दादा तैयार शैयार होकर, बांके स्टाइल वाला बाल संवार कर, लंबी टहनी वाला खूबसूरत लाल गुलाब हाथ में लेकर नदी किनारे की पुरानी जगह पहूंच गये. उनका उत्सुक इंतज़ार शुरू हो गया. ताज़ी ठंढी हवा बहुत रोमैंटिक लग रही थी.
.
.
.
.
.
.
.
एक घंटा गुजरा, दूसरा भी, यहां तक कि तीसरा भी . पर दादी दूर दूर तक नहीं दिखी.
.
एक घंटा गुजरा, दूसरा भी, यहां तक कि तीसरा भी . पर दादी दूर दूर तक नहीं दिखी.
दादा अपना सेलफोन भी नहीं ले गये थे क्यों कि उनके समय में तो PCO भी नहीं होते थे।
.
.
.
दादा को फ़िक्र हुई, बहुत गुस्सा आया .
.
.
दादा को फ़िक्र हुई, बहुत गुस्सा आया .
झल्लाते हुए घर पहुंचे .................. तो देखा
दादी
.कुर्सी पर बैठी मुस्करा रही थी.
.दादा, लाल पीले होते हुए
" तुम आयीं क्यों नहीं?"
" तुम आयीं क्यों नहीं?"
दादी, शरमाते हुए
."मम्मी ने आने नहीं दिया."
."मम्मी ने आने नहीं दिया."
************************************
टीचर : क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी
चाहिए? ??
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू : पता नही exam में किसके पीछे बैठना
पड़ जाय...
चाहिए? ??
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू : पता नही exam में किसके पीछे बैठना
पड़ जाय...
Very Funny Joke In Hindi Language
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
पर सुनवाई चल रही थी
पर सुनवाई चल रही थी
जज: क्या सबूत है.. की तुम
कार धीमे चला रहे थे.. ?
कार धीमे चला रहे थे.. ?
आरोपी: हुजुर, मै अपनी बीवी को
लेने अपने ससुराल जा रहा था ..।
लेने अपने ससुराल जा रहा था ..।
जज: रिहा कर दो इस मासूम को ..।
************************************
पढ़ाई करो फेल होने से मत डरो
पढ़ाई करो फेल होने से मत डरो
लाइन मारो
सैंडल पड़ने से मत डरो
सैंडल पड़ने से मत डरो
प्रपोज़ करो
NO से मत डरो
NO से मत डरो
क्यू कि गीता में लिखा है
‘कर्म करो फल की चिंता मत करो
‘कर्म करो फल की चिंता मत करो
Joke of Today
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति
बोला - अरे और कितनी देर लगाओगी ?
,
पत्नी ( गुस्से में ):- चिलाना बन्द करो ।
,
एक घण्टे से कह रही हूँ पांच मिन्ट में आ रही हूँ , समझ में नही आता क्या!!
बोला - अरे और कितनी देर लगाओगी ?
,
पत्नी ( गुस्से में ):- चिलाना बन्द करो ।
,
एक घण्टे से कह रही हूँ पांच मिन्ट में आ रही हूँ , समझ में नही आता क्या!!
************************************
मानसिक शांति हेतु सलाह -
मानसिक शांति हेतु सलाह -
शब्द से शब्द बढ़ता है
फिर शाब्दिक वादविवाद होता है
जिससे मन पर बहुत बुरा असर पड़ता है
इसीलिये जहाँ तक हो सके...
सारी बातें मारपीट से ही सुलझाने का प्रयास करें
************************************
पहले जब किसी को प्यार होता था तो गुलाब का फुल देते थे
.
.
.
.
और आज यूनिनॉर का सिम देते है.
पहले जब किसी को प्यार होता था तो गुलाब का फुल देते थे
.
.
.
.
और आज यूनिनॉर का सिम देते है.
************************************
एक प्यार करने वाले जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
चिल्लाया :
पता था #चुड़ैल... तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"#लेडीज_फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
एक प्यार करने वाले जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
चिल्लाया :
पता था #चुड़ैल... तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"#लेडीज_फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
************************************
चैन से सोना है तो जाग जाओ,
चैन से सोना है तो जाग जाओ,
और रात के अँधेरे में पड़ोसन के बोबे दबा कर भाग जाओ.
************************************
क्या सुनाऊ मैं अपने मुल्क का फलसफा ए ग़ालिब..!!
दो साल हो गए मोदी सरकार को..!!
और घोटाले अब भी कांग्रेस के ही निकल रहे हैं..!!
क्या सुनाऊ मैं अपने मुल्क का फलसफा ए ग़ालिब..!!
दो साल हो गए मोदी सरकार को..!!
और घोटाले अब भी कांग्रेस के ही निकल रहे हैं..!!
Non Veg Hindi Joke
गर्लफ्रेंड: ये सुहाग रात पे क्या होता है?
पप्पू: बस यह समझ लो कि 3 नंबर की जूती में 7 नंबर का पाँव डालना होता है।
गर्लफ्रेंड: फिर क्या होता है ?
पप्पू: उसके बाद जूती 7 नंबर की हो जाती है और पाँव 3 नंबर का हो जाता है।
अत्यंत हरामी बच्चा
एक आदमी अपने 15 साल के बेटे का स्कूल बैग देख रहा था
बैग में से एक कंडोम मिला
बाप: मादरचोद इस उम्र में बैग में ये ले के घूमता है
बच्चा: तो क्या करूँ
इस उम्र में बाप बन जाऊँ?
बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा
*******************The End*****************
एक आदमी अपने 15 साल के बेटे का स्कूल बैग देख रहा था
बैग में से एक कंडोम मिला
बाप: मादरचोद इस उम्र में बैग में ये ले के घूमता है
बच्चा: तो क्या करूँ
इस उम्र में बाप बन जाऊँ?
बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा
Please
Note :- अगर आपको हमारे Latest Jokes From India-September2016 अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये.
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.