सुन पगली
हम यूपी के हैं झेल लेंगे तुमको, जितनी बार तो तुम online offline होती हो उससे ज़्यादा हमारे यहाँ बिजली आती जाती है
हम यूपी के हैं झेल लेंगे तुमको, जितनी बार तो तुम online offline होती हो उससे ज़्यादा हमारे यहाँ बिजली आती जाती है
सूत्रों से पता चला है कि एक करोड़ लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी त्याग दी है.
प्रधानसेवकजी से निवेदन है कि एक विज्ञापन आरक्षण त्यागने के निवेदन वाला
भी हो जाये तो सोने पर सुहागा हो जाये.
डिजीटल इंडिया का मिशन उसी दिन सफल माना जायेगा, जब लोग सुलभ शौचालय के 2 रूपए भी पेटीएम से देने लगेंगे.
शाश्वत सत्य-
जिस तरह लोग जीटीए में राहगीरों के मरने पर तुरंत आते है, अगर वैसे असलियत में भी मदद करने लगे तो धरती स्वर्ग बन जाये.
जिस तरह लोग जीटीए में राहगीरों के मरने पर तुरंत आते है, अगर वैसे असलियत में भी मदद करने लगे तो धरती स्वर्ग बन जाये.
ब्रेक उप के बाद भी उसका स्टैटस लास्ट सीन और प्रोफ़ायल पिक्चर देखते हो...
तो समझ लेना सिर्फ़ दिमाग़ से अलग हुए हो!!
दिल से नहीं
तो समझ लेना सिर्फ़ दिमाग़ से अलग हुए हो!!
दिल से नहीं
मेरी पुरानी गर्ल फ्रेंड मुझे आज भी देखकर मुसकुरा देती है,
कहती है की बडा ही कमीना है, आज भी क्यूट दिखता है !!
कहती है की बडा ही कमीना है, आज भी क्यूट दिखता है !!
ये शादी ब्याह के सीजन में असली मज़ा तो रूम लेके रहने वाले लड़कों का है
*डेली खाना बाहर ही हो रहा है आजकल
*डेली खाना बाहर ही हो रहा है आजकल
कौन कहता है सिर्फ दिल जलता है
धूप में खड़ी बाईक पर बैठ कर देखो !!
धूप में खड़ी बाईक पर बैठ कर देखो !!
जब आप एक किसान से खरीदेंगे तो वो किसी CEO/MD/Director के बच्चों की Foreign ट्रिप के लिए नहीं होगा । बल्कि उससे
1- एक प्यारी सी बच्ची के लिए बाजार से नई कॉपी-पेंसिल आएगी ।
2- उस किशोर बच्चे का अपने पिता के साथ दिहाड़ी पर जाना रुक सकेगा ।
3- घर के सदस्यों को अच्छे इलाज की सुविधा मिल सकेगी ।
4- देश का पैसा देश में, इकॉनमी बूस्ट होगी ।
1- एक प्यारी सी बच्ची के लिए बाजार से नई कॉपी-पेंसिल आएगी ।
2- उस किशोर बच्चे का अपने पिता के साथ दिहाड़ी पर जाना रुक सकेगा ।
3- घर के सदस्यों को अच्छे इलाज की सुविधा मिल सकेगी ।
4- देश का पैसा देश में, इकॉनमी बूस्ट होगी ।
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.