Whatsapp best msg in Hindi
ट्वीटर, फेसबुक और व्हाट्सएप अपने प्रचंण्ड क्रांतिकारी दौर सेगुजर रहा है...
.
.
हर नौसिखीया क्रांति करना चाहता है...
कोई बेडरूम में लेटे-लेटे गौहत्या करने वालों को सबक सिखाने
की बातें कर रहा है तो……
.
.
किसी के इरादे सोफे पर बैठे बैठे महंगाई बेरोजगारी या
बांग्लादेशियों को उखाड़ फेंकने के हो रहे हैं...
.
की बातें कर रहा है तो……
.
.
किसी के इरादे सोफे पर बैठे बैठे महंगाई बेरोजगारी या
बांग्लादेशियों को उखाड़ फेंकने के हो रहे हैं...
.
हफ्ते में एक दिन नहाने वाले लोग स्वच्छता अभियान की
खिलाफत और समर्थन कर रहे हैं।
.
.
अपने बिस्तर से उठकर एक गिलास पानी लेने पर नोबेल पुरस्कार
की उम्मीद रखने वाले बता रहे हैं कि मां-बाप की सेवा कैसे
करनी चाहिए।
.
.
खिलाफत और समर्थन कर रहे हैं।
.
.
अपने बिस्तर से उठकर एक गिलास पानी लेने पर नोबेल पुरस्कार
की उम्मीद रखने वाले बता रहे हैं कि मां-बाप की सेवा कैसे
करनी चाहिए।
.
.
जिन्होंने आजतक बचपन में कंचे तक नहीं जीते वह बता रहे हैं कि
भारत रत्न किसे मिलना चाहिये।
.
.
भारत रत्न किसे मिलना चाहिये।
.
.
जिन्हें गली क्रिकेट में इसी शर्त पर खिलाया जाता था कि
बॉल कोई भी मारे पर अगर नाली में गई तो निकालना तुझे ही
पड़ेगा वो आज कोहली को समझाते पाए जायेंगे कि उसे कैसे
खेलना है।
.
.
बॉल कोई भी मारे पर अगर नाली में गई तो निकालना तुझे ही
पड़ेगा वो आज कोहली को समझाते पाए जायेंगे कि उसे कैसे
खेलना है।
.
.
देश में महिलाओं की कम जनसंख्या को देखते हुए उन्होंने नकली
ID बनाकर जनसंख्या को बराबर कर दिया है।
.
.
ID बनाकर जनसंख्या को बराबर कर दिया है।
.
.
जिन्हें यह तक नहीं पता कि हुमायूं, बाबर का कौन था वह आज
बता रहे हैं कि किसने कितनों को काटा था ।
.
.
बता रहे हैं कि किसने कितनों को काटा था ।
.
.
कुछ दिन भर शायरियां पेलेंगे जैसे 'गालिब' के असली उस्ताद तो
यहीं बैठे हैं !
.
.
यहीं बैठे हैं !
.
.
जो नौजवान एक बालतोड़ हो जाने पर रो-रो कर पूरे मोहल्ले में
हल्ला मचा देते हैं वे देश के लिए सर कटा लेने की बात करते
दिखेंगे।
.
.
हल्ला मचा देते हैं वे देश के लिए सर कटा लेने की बात करते
दिखेंगे।
.
.
किसी भी पार्टी का समर्थक होने में समस्या यह है कि
भाजपा समर्थक को अंधभक्त, "आप" समर्थक उल्लू तथा कांग्रेस
समर्थक बेरोजगार करार दे दिये जाते है
.
.
भाजपा समर्थक को अंधभक्त, "आप" समर्थक उल्लू तथा कांग्रेस
समर्थक बेरोजगार करार दे दिये जाते है
.
.
कॉपी पेस्ट करनेवालों के तो कहने ही क्या !
किसी की भी पोस्ट चेंप कर एसे व्यवहार करेंगे जैसे साहित्य की
गंगा उसके घर से ही बहती
है और वो भी 'अवश्य पढ़े ' तथा 'मार्केट में नया है' की सूचना के
साथ।
.
.
गंगा उसके घर से ही बहती
है और वो भी 'अवश्य पढ़े ' तथा 'मार्केट में नया है' की सूचना के
साथ।
.
.
एक कप दूध पी ले तो दस्त लग जाए ऐसे लोग हेल्थ की टिप दिए
जा रहे हैं लेकिन समाज के असली जिम्मेदार नागरिक हैं ।
.
.
जा रहे हैं लेकिन समाज के असली जिम्मेदार नागरिक हैं ।
.
.
टैगिये,....
इन्हें ऐसा लगता है कि जब तक ये गुड मॉर्निंग वाले पोस्ट पर टैग
नहीं करेंगे तब तक लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि सुबह हो
चुकी है ।
.
.
नहीं करेंगे तब तक लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि सुबह हो
चुकी है ।
.
.
जिनकी वजह से शादियों में गुलाबजामुन वाले स्टॉल पर एक
आदमी खड़ा रखना जरूरी है
वो आम बजट पर टिप्पणी करते हुए पाये जाते हैं...
.
.
आदमी खड़ा रखना जरूरी है
वो आम बजट पर टिप्पणी करते हुए पाये जाते हैं...
.
.
कॉकरोच देखकर चिल्लाते हुये दस किलोमीटर तक भागने वाले
पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि "अब भी वक्त है सुधर
जाओ"।
.
.
पाकिस्तान को धमका रहे होते हैं कि "अब भी वक्त है सुधर
जाओ"।
.
.
क्या वक्त आ गया है वाकई । धन्य है व्हाट्सएप , फेसबुक और
ट्वीटर युग के क्रांतिकारी ....
ट्वीटर युग के क्रांतिकारी ....
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.